×

महिला टी20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनी वेस्टइंडीज महिला टीम

कोलकाता में हुए फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज महिला टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप खिताब जीता

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 3, 2016 6:48 PM IST

वेस्टइंडीज महिला टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को हराकर पहली बार टी20 विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया © Getty Images
वेस्टइंडीज महिला टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को हराकर पहली बार टी20 विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया © Getty Images

महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में कंगारू टीम को हराकर वेस्टइंडीज ने अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब हासिल किया। वेस्टइंडीज के लिए ओपनर हेले मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 66 रन की पारी खेली। हेले ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। हेले के अलावा उनकी ओपनिंग जोड़ीदार और कप्तान स्टेफनी टेलर ने भी शानदार अर्धशतक जमाते हुए 59 रनों की पारी खेली। इन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के 149 रनों के लक्ष्य को 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। हेले ने मैच में शानदार अर्धशतक जमाने के अलावा 1विकेट भी चटकाया। हेले को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। जबकि सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। ALSO READ: महिला टी20 विश्व कप 2016: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मैच का फुल स्कोरकार्ड

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कंगारू टीम की शुरूआत खराब रही और उसने अपना पहला विकेट 15 के स्कोर पर गंवा दिया। लेकिन इसके बाद इल्सी विलानी और कप्तान लेनिंग ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए टीम को संभाला। कंगारू टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए और वेस्टइंडीज महिला टीम के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा।

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज महिला टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरूआत की। वेस्टइंडीज की दोनों सलामी बल्लेबाजों हेले मैथ्यूज और स्टेफनी टेलर ने पचासा जड़ा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। दोनों के आउट होने के बाद डेनेंडा डॉटिन और ब्रिटनी कूपर ने बाकि बचे रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।