×

हम टीम के खराब प्रदर्शन के लिए किसी एक खिलाड़ी पर दोष नहीं डाल रहे: जेमिमा रॉड्रिग्स

युवा बल्लेबाज ने कहा कि हार के लिए पूरी टीम जिम्मेदार है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 26, 2018 6:44 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम कि युवा हरफनमौला खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल से बाहर होने से टीम के खिलाड़ी निराश है। इस हार का बोझ किसी एक खिलाड़ी पर डालने के बजाय पूरी टीम ने इसकी जिम्मेदारी ली है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि टीम श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में वापसी करेगी। भारतीय टीम को आज ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के चौथे टी20 मैच में 36 रन से मात दी, जो इस सीरीज में उसकी लगातार तीसरी हार है। इस हार से टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-women-vs-australia-women-4th-t20i-2018-hosts-knocked-out-of-final-race-after-3rd-consecutive-defeat-695829″][/link-to-post]

जेमिमा ने कहा, ‘‘लगातार हार के बाद भी टीम की सबसे अच्छी बात ये है कि हम सब एकजुट है और किसी पर कोई दोष नहीं डाल रहे हैं। हर कोई अपनी जिम्मेदारी ले रहा है और वे मान रहे है ऐसा सबके कारण हुआ है।’’ जेमिमा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 54 रन की अहम साझेदारी बनाने के साथ अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में अपना पहला अर्धशतक (41 गेंद में 50 रन) जड़ा।

TRENDING NOW

17 साल की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘वे निराश है। मुझे अपनी टीम और स्पोर्ट स्टाफ पर भरोसा है। हम वापसी करेंगे और आने वाली श्रृंखला खासकर टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’ फाइनल से बाहर हो चुकी भारतीय टीम को 29 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ अपना चौथा टी20 मैच खेलना है। उम्मीद है कि मेजबान जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना सफर खत्म करेंगे।