×

Women's World Cup 2022: ऑस्ट्रेलियाई कोच मैथ्यू मोट ने कहा- भारत एक मजबूत टीम

न्यूजीलैंड में हो रहे आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पांचवां लीग मैच खेलेगी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 18, 2022 3:01 PM IST

ICC Womens World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच मैथ्यू मोट (Matthew Mott) ने भारत के खिलाफ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप मुकाबले से पहले कहा कि अविश्वसनीय रूप से भारत एक मजबूत टीम है. और वो मिताली राज की अगुवाई वाली टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं.

मोट ने कहा, “ये भारत के लिए खेलने का अच्छा समय है. मैं उन्हें एक अविश्वसनीय रूप से खतरनाक टीम के रूप में देखता हूं. इसलिए, हम इस समय कुछ आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं. लेकिन जैसा कि हम हमेशा कहते हैं. यह अलग खेल है और हम इस बारे में बात की है कि हम भारत का मुकाबला कैसे कर सकते हैं. मुझे लगता है कि उनके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नई गेंदबाजी आक्रमणों में से एक है.”

मोट ने आगे कहा, “तो एक बार फिर, हमने इसे नकारने के बारे में बात की है और आधार बनाने की कोशिश करना बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए भले ही हम एक अच्छी शुरुआत ले लें, लेकिन हमें इस बात का सम्मान करना होगा कि उनके पास कुछ खतरनाक खिलाड़ी हैं जो हमें भी चोट पहुंचा सकते हैं.”

ईडन पार्क में शनिवार का मैच भी पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया और भारत 2017 सीजन में सेमीफाइनल के बाद विश्व कप में एक-दूसरे से मिलेंगे.

TRENDING NOW

मोट का मानना है कि हरमनप्रीत कौर के ताबड़तोड़ 171 की रनों की पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया की 36 रन की हार का उनकी टीम के दिमाग पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिसने मेग लैनिंग की टीम में बदलाव किया है.