×

Women's World Cup: भारत के खिलाफ हार के बाद विंडीज कप्तान स्टेफनी टेलर ने लगाई बल्लेबाजों की क्लास

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की शतकीय पारियों की मदद से भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 12, 2022 6:49 PM IST

वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर (Stephanie Taylor) ने शनिवार को भारत के खिलाफ अपने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Womens World Cup 2022) मैच में डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) और हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) द्वारा दी गई शुरूआत को भुनाने में बल्लेबाजों की अक्षमता पर अफसोस जताया है.

उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि सलामी बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की और वो वास्तव में अच्छा था. इसके बाद, बल्लेबाजों ने शुरुआत में फायदा नहीं उठाया और वे आउट होते चली गईं.”

डिएंड्रा ने वेस्टइंडीज को 46 गेंदों में 62 रन की धमाकेदार शुरुआत दी और उन्होंने 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के टीम के स्कोर को 100 पहुंचा दिए थे. लेकिन एक बार जब वह 13वें ओवर में स्नेह राणा की गेंद पर आउट हुईं, तो वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी क्रम ढहती चली गईं और अंतत: 40.3 ओवर में 162 रन पर सिमट गया. यह टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की पहली हार थी.

स्टेफनी ने स्वीकार किया कि वेस्टइंडीज भारत के बल्लेबाजी प्रदर्शन से हैरान रह गए हैं. न्यूजीलैंड से 62 रनों की हार के बाद भारत ने पावर-प्ले में दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए थे. बाद में ये 13.5 ओवर में तीन विकेट पर 78 रन हो गया.

लेकिन स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने क्रमश: 123 और 109 रन बनाए और भारत को 50 ओवरों में 317/8 तक ले जाने के लिए 184 रनों की साझेदारी की, जो विश्व कप में उनका सर्वश्रेष्ठ साझेदारी थी.

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “ईमानदार कहूं तो. हाँ, उन्होंने मुझे आश्चर्यचकित किया और मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. जिस तरह से वे खेले, वह लगभग एक योजना थी और उन्होंने बेहतर खेल दिखाया. जैसे उनके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने दो शतक बनाए और गेंद के साथ हमने बेहतर नहीं किया.”