×

'अगर सही समय पर चीजें क्लिक की तो भारत जीत सकता है विश्‍व कप'

विश्‍व कप का आगाज 30 मई से इंग्‍लैंड में होना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 14, 2019 11:34 AM IST

पूर्व भारतीय ऑलरांउडर मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के पास आगामी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये क्षमता और अनुभव है लेकिन उसे सही समय पर बेहतर खेल दिखाना होगा।

पढ़ें:- विराट बने साल के सर्वश्रेष्‍ठ अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी, बुमराह सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज

भारत विश्व कप में अपना पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में खेलेगा। अमरनाथ ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत में क्षमता है। हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं, हमारे पास अच्छा अनुभव है और उन्हें सही समय पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने अब तक जो प्रदर्शन किया वह बीती बात है। यह नया टूर्नामेंट है, इसमें नये मैच होंगे और यह नये मैचों में नयी तैयारियों के साथ खेलने जैसा है।’’

पढ़ें:- BAN vs WI: बांग्‍लादेश की जीत में चमके मुस्ताफिजुर, तमीम और मशरफे मुर्तजा

TRENDING NOW

विश्व कप 1983 की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अमरनाथ ने कहा कि हार्दिक पांड्या में क्षमता है लेकिन उन्हें 50 ओवरों के प्रारूप में खुद को साबित करना होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें आईपीएल की तैयारियों की विश्व कप से तुलना नहीं करनी चाहिए। आईपीएल अलग प्रारूप में खेला जाता है, यह अलग तरह का टूर्नामेंट है। वह (हार्दिक) युवा खिलाड़ी है और अनुभव के साथ बेहतर होता जा रहा है। लेकिन उन्हें इस प्रारूप (50 ओवर) में खुद को साबित करना होगा कि वह एक अदद ऑलराउंडर की जगह पर फिट बैठते हैं या नहीं। उसमें क्षमता है और वह अच्छी भूमिका निभा सकता है लेकिन आपको परिस्थिति का आकलन करके उसके हिसाब से खेलना होगा।’’