×

BAN vs WI: बांग्‍लादेश की जीत में चमके मुस्ताफिजुर, तमीम और मशरफे मुर्तजा

विंडीज के कप्‍तान जेसन होल्‍डर और शाई होप ने अर्धशतकीय पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 14, 2019 10:00 AM IST

आयरलैंड के डबलिन में खेले गए ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में शाई होप 87 (108) और कप्‍तान जेसन होल्‍डर 62(76) की पारियों पर बांग्‍लादेश के विकेटकीपर बल्‍लेबाज मुशफिकुर रहीम 63(73) और सौम्‍य सरकार 54(67) का बल्‍ला भारी पड़ा। बांग्‍लादेश की टीम ने इस मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की।

बांग्‍लादेश के गेंदबाज मुस्‍ताफिजुर रहमान ने चार विकेट हॉल अपने नाम किया जबकि कप्‍तान मशरफे मुर्तजा को तीन विकेट मिले। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी विंडीज निर्धारित 50 ओवरों में 247/9 रन ही बना पाई। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान बांग्‍लादेश ने पांच विकेट गंवाकर 48वें ओवर में मैच जीत लिया।

पढ़ें:- महज 1 और जीत से प्‍लेऑफ में पहुंच सकती थी RCB, जाने इस IPL में टीम के कमजोर और मजबूत पक्ष

मेजबान आयरलैंड ने अबतक टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीता है, जबकि बांग्‍लादेश के खिलाफ उनका एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। फाइनल में विंडीज और बांग्‍लादेश अपनी जगह पक्‍की कर चुके हैं।

विंडीज ने 99 रन पर गंवा दिए 4 विकेट 

मौजूदा मैच की बात की जाए तो पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी विंडीज की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। महज 99 रन तक पहुंचते पहुंचते ही टीम ने अपने चार विकेट गंवा दिए थे। सुनील अंब्रिस 19 गेंद पर 23 रन का ही योगदान दे सके। डैरेन ब्रावो ने छह रन का योगदान दिया। इसी तरह रोस्टन चेस 19 और जोनाथन कार्टर तीन रन बनाकर आउट हुए।

पढ़ें:- विश्‍व कप टीम में चयन नहीं होने का अजिंक्‍य रहाणे को मलाल

होप-होल्‍डर ने संभाली पारी

जिसके बाद सलामी बल्‍लेबाज शाई होप ने कप्‍तान जेसन होल्‍डर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी बनी। 42वें ओवर में होप को मुर्तजा ने मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराया। दो ओवर बाद होल्‍डर भी मुर्तजा की गेंद पर रहीम को कैच थमा बैठे। यहां से विंडीज की पारी लड़खड़ा गई।

बांग्‍लादेश को मिली अच्‍छी शुरुआत

248 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान बांग्‍लादेश को सलामी बल्‍लेबाज तमीम इकबाल 21(23) और सौम्य सरकार 54(67) ने अच्‍छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों ने 54 रन जोड़े। नौंवें ओवर में तमीम को एशले नर्स ने बोल्‍ड कर दिया। जिसके बाद खेलने आए शाकिब अल हसन 29(35) ने सरकार के साथ मिलकर 52 रन जोड़े। शाकिब भी 21वें ओवर में नर्स का शिकार बने। सुनील अंब्रिस ने उनका कैच पकड़ा। इसीओवर में नर्स ने सरकार का भी विकेट निकाला।

TRENDING NOW

107 रन पर तीन विकेट खोने के बाद मुशफिकुर रहीम 63(73) और मोहम्‍मद मिथुन 43(53) टीम को जीत के करीब लेकर गए। 37वें ओवर में मिथुन आउट हुए। टीम की जीत लगभग सुनिश्चित करने के बाद 47वें ओवर में रहीम भी केमार रोच की गेंद पर आउट हो गए। महमूदुल्‍लाह 34 गेंद पर 30 रन की नाबाद पारी खेली। एशले नर्स को तीन विकेट मिले जबकि केमार रोच और जेसन होल्‍डर ने एक-एक विकेट निकाला।