This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND vs SA: धोनी ने पहने 'बलिदान बैज' वाले दस्ताने, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ
भारत ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका पर छह विकेट से जीत दर्ज की।
Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 6, 2019 4:34 PM IST

पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से देश के सुरक्षा बलों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में धोनी ने अनोखे अंदाज में पैरा स्पेशल फोर्सेज को सम्मान दिया। मैच के दौरान धोनी के ग्लव्स पर ‘बलिदान बैज’ का चिह्न् दिखाई दिया।
Noticed the “Balidan” mark on @msdhoni wicket keeping gloves.This insignia represents the Indian Parachute Regiment which he is a part off.I like how he keeps it so close to his life while most of his counterparts r just poster boys @majorgauravarya #CricketKaCrown #Dhoni @adgpi pic.twitter.com/Kh0yhDtQkL
— Vibhor Mohla (@Vibhormohla) June 5, 2019
पढ़ें:- संन्यास वापस लेकर विश्व कप में खेलना चाहते थे एबी डिविलियर्स, -रिपोर्ट
37 साल के धोनी के ग्लव्स पर ‘बलिदान बैज’ का चिह्न् उस समय दिखाई दिया जब उन्होंने मैच के 40वें ओवर के दौरान युजवेंद्र चहल की गेंद पर दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाज एंडिले फेहलुकवायो को स्टंप्स आउट किया था। ‘बलिदान बैज’ वाले ग्लव्स पहने धोनी की यह तस्वीर बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
MSD is part of Indian Army. That’s the regimental dagger insignia of the Indian Para Special Forces on Dhoni’s gloves .Also called the Balidaan (‘sacrifice’) badge, it appears to be officially printed/embroidered on Dhonis’s SG Cricket gloves. pic.twitter.com/5ZGkRiNWe1
— Good Vibes (@rnadxb) June 6, 2019
‘बलिदान बैज’ वाले चिह्न् का इस्तेमाल सिर्फ पैरा कमांडो वालों को ही करने की अनुमति मिली हुई है। यह पहली बार नहीं है जब धोनी ने मैदान के अंदर सुरक्षा बलों के प्रति अपना सम्मान दिखाया है। उन्होंने इससे पहले मार्च में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए वनडे मैच के दौरान भी आर्मी वाली कैप पहनकर विकेटकीपिंग की थी।
पढ़ें:- विश्व कप इतिहास में पहली बार दक्षिण अफ्रीका हारी लगातार तीन मुकाबला
TRENDING NOW
धोनी को 2011 में सेना ने मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक से सम्मानित किया था। धोनी ने तीन अप्रैल 2018 को लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी में राष्ट्रपति भवन में पद्म भूषण अवॉर्ड प्राप्त किया था।