×

यहां से सेमीफाइनल का सफर तय करना है तो सभी छह मैच जीतने होंगे: फाफ डु प्‍लेसिस

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया, रोहित-चहल ने किया शानदार प्रदर्शन।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 6, 2019 12:33 AM IST

भारत के खिलाफ विश्‍व कप के अपने तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। हार की निराशा कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस के चेहरे पर साफ नजर आई। मैच के बाद उन्‍होंने कहा कि यहां से अगर हमें सेमीफाइनल तक का सफर तय करना है तो सभी छह मैच जीतने होंगे।

पढ़ें:- विराट कोहली अफ्रीकी कप्‍तान के इस फैसले से नहीं रखते इत्‍तेफाक

डुप्लेसिस ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की। उन्‍होंने कहा, ‘‘भारत की गेंदबाजी बेहतरीन रही। उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज और अच्छे स्पिनर हैं। हमने शुरुआती झटकों के बाद अच्छी वापसी की लेकिन उनके स्पिनरों ने हमारा मध्यक्रम झकझोर दिया। हमारे किसी बल्लेबाज को लंबी पारी खेलनी चाहिए थी। अधिक बल्लेबाजों की 30 या 40 रन की पारियां स्वीकार्य नहीं हैं। ’’

अफ्रीकी कप्‍तान ने रोहित शर्मा की पारी के बारे में कहा, ‘‘रोहित का भाग्य ने साथ दिया। बाद उसने शतक जमाया और अपनी टीम को जीत दिलायी।’’ रोहित को उनकी नाबाद शतकीय पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पढ़ें:- टॉस के दौरान कमेंटेटर से हो गई बड़ी चूक, विराट ने कराया गलती का अहसास

TRENDING NOW

मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 227/9 रन बनए। युजवेंद्र चहल को चार और जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान टीम इंडिया ने 47.3 ओवरों में मैच जीत लिया।