×

टॉस के दौरान कमेंटेटर से हो गई बड़ी चूक, विराट ने कराया गलती का अहसास

अफ्रीकी कप्‍तान फाफा डु प्‍लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 5, 2019 9:02 PM IST

विश्‍व कप 2019 के आठवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने अपने मिशन की शुरुआत की। ये मैच साउथैम्‍पट के द रोस बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के दौरान अफ्रीकी कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टॉस के लिए आए कमेंटेटर ने गलती से भारत को टॉस जीता घोषित कर दिया।

भारत-साउथ अफ्रीका मैच के LIVE BLOG के लिए क्लिक करें

भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच शुरू हुआ। दोपहर ढ़ाई बजे मैच का टॉस हुआ। टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्‍तान के अलावा मैच रेफरी और कमेंटेटर मार्क निकोलस मैदान में आए। फाफ डु प्‍लेसिस ने सिक्‍का उछाला और विराट कोहली ने हेड कॉल किया, लेकिन मैदान पर सिक्‍का टेल की तरफ गिरा।

पढ़ें:- युजवेंद्र चहल ने झटके 4 विकेट, दक्षिण अफ्रीका ने रखा 228 रन का लक्ष्य

निकोलस से सिक्‍का देखने में गलती हुई और उन्‍होंने कह दिया कि भारत टॉस जीत गया है। विराट ने मैच के दौरान खेल भावना दिखाई। उन्‍होंने तुरंत निकोलस को टोकते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता है।

TRENDING NOW

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी का फैसला लिया, जो टीम के लिए गलत साबित हुआ। साउथ अफ्रीका ने  निर्धारित 50 ओवरों में 227 रन ही बना पाई।