×

जीत के साथ वर्ल्‍ड कप मिशन की शुरुआत करना अहम: विराट कोहली

साउथ अफ्रीका पर बड़ी जीत के बाद विराट ने कहा- हम टॉस जीतते तो लेते गेंदबाजी का फैसला।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 5, 2019 11:57 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिये यह राहत की बात है कि टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनौतीपूर्ण मैच में जीत से शुरुआत करने में सफल रही जो कि उनके लिये ‘महत्वपूर्ण’है।

पढ़ें:- टॉस के दौरान कमेंटेटर से हो गई बड़ी चूक, विराट ने कराया गलती का अहसास

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 227 रन बनाये। भारत ने रोहित शर्मा के नाबाद 122 रन की मदद से चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमें पहले मैच के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा ओर इसके बाद इस तरह का मैच खेला। मैच पूरे समय चुनौतीपूर्ण बना रहा। हमारे लिये जीत से शुरुआत करना महत्वपूर्ण था। अगर आप मैच पर गौर करो तो यह चुनौतीपूर्ण था। रोहित के आगे नतमस्तक हूं। यह पेशेवर जीत है। ’’

पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह ने बताया कामयाब गेंदबाज होने के पीछे का राज

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते। परिस्थितियां तब गेंदबाजों के अनुकूल थी और वे दो हार के बाद इस मैच में उतरे थे। जसप्रीत बुमराह हमेशा अलग स्तर की गेंदबाजी करते हैं। बल्लेबाज हमेशा उसके सामने दबाव महसूस करते हैं। चहल ने बेजोड़ गेंदबाजी की।’’

TRENDING NOW

कोहली ने कहा, ‘‘बुमराह ने जिस तरह से अमला को आउट किया वह लाजवाब था। मैंने अमला को इस तरह से स्लिप में कैच देकर आउट होते हुए नहीं देखा। क्विंटन डिकाक का विकेट भी शानदार था। रोहित की पारी विशेष थी। शीर्ष तीन बल्लेबाजों में से किसी का एक का शतक लगाना हमारे लिये जरूरी है। ’’