×

जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हरा श्रीलंका ने कटाया वर्ल्ड कप 2023 का टिकट

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 165 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद श्रीलंका ने पथुम निसंका के नाबाद शतक के दम पर 9 विकेट से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 2, 2023 9:39 PM IST

ICC वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में लगातार छठी जीत के साथ श्रीलंका ने भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया. क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले गए इस सुपर सिक्स मुकाबले में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 165 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद श्रीलंका ने 9 विकेट से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया.

श्रीलंका की इस बड़ी जीत में महेश थीक्षाना के शानदार चार विकेट और पथुम निसंका के नाबाद शतक का अहम योगदान रहा.

 

श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और गेंदबाजों ने कप्तान दासुन शनाका को निराश नहीं किया. दिलशान मदुशंका (15 रन पर तीन विकेट) सातवें ओवर में टीम के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों को चलता कर दिया. शानदार लय में चल रहे सीन विलियम्स (56) ने इसके बाद सिकंदर रजा (31) के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करायी.

शनाका ने रजा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा . इसके बाद तीक्षणा ने विलियम्स को चलता किया. जिम्बाब्वे की टीम इन झटकों से उबर नहीं पायी. टीम ने 67 रन के अंदर आखिरी सात विकेट गंवा दिये. तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने भी दो विकेट चटकाये.

लक्ष्य का पीछा करते हुए निशंका और करुणारत्ने (30) ने 20 ओवर के अंदर 103 रन की साझेदारी कर जीत की पठकथा लिख दी. इसके बाद कुसल मेंडिस (नाबाद 25) ने निशंका का अच्छे से साथ देते हुए टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

श्रीलंका ने ग्रुप B में अपने सभी 4 मुकाबले जीतने के बाद सुपर सिक्स में एंट्री मारी थी. सुपर सिक्स में लंका ने अपने 3 में से पहले दो मैच जीत लिए हैं. नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे को मात देने के बाद अब उसे सुपर सिक्स के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज से भिड़ना है. ये मुकाबला शुक्रवार को हरारे में खेला जाएगा. बता दें, वेस्टइंडीज की टीम इस बार वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है.

TRENDING NOW