×

रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, T20 वर्ल्ड कप की टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

T20 वर्ल्ड कप 2024 में अब ज्यादा समय नहीं हैं और ऐसे में रोहित शर्मा ने टीम को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 18, 2024 4:37 PM IST

बेंगलुरू। जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिये भारत की टीम अभी तक तय नहीं है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि उन्हें दस खिलाड़ी पता है जो उस टीम का हिस्सा होंगे. वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज इस प्रारूप में भारत की आखिरी सीरीज थी. इसके जरिये रोहित और विराट कोहली 14 महीने बाद T20 प्रारूप में लौटे हैं. शिवम दुबे जैसे युवा खिलाड़ी ने भी शानदार प्रदर्शन किया जिसके दम पर भारत ने सीरीज 3-0 से जीती.

जियो सिनेमा से बातचीत में रोहित ने कहा कि कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में शायद जगह नहीं बना सकें लेकिन पेशेवर खेल में ऐसा होता है. उन्होंने कहा, ‘‘जब हम वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे थे तब हमने T20 में कई लड़कों को आजमाया. उन्होंने अच्छा भी खेला लेकिन टीम की घोषणा हुई तो कुछ बाहर रह गए. उनके लिये यह निराशाजनक था लेकिन हमारा काम टीम के सामने हर चीज स्पष्ट रखना है.”

T20 WC के लिए टीम तय नहीं

उन्होंने कहा ,‘‘ 25-30 खिलाड़ियों के पूल में सभी को पता है कि उनसे क्या अपेक्षा है. हमने T20 वर्ल्ड कप के लिये टीम तय नहीं की है लेकिन दिमाग में तो पता है कि आठ दस खिलाड़ी कौन होंगे जो चुने ही जायेंगे.’’

अधिकांश मैच वेस्टइंडीज में होंगे जहां पिचें धीमी हैं. रोहित ने कहा ,‘‘ वेस्टइंडीज में धीमी पिचें हैं तो उसके अनुसार टीम चुननी होगी. राहुल भाई और मैने टीम में स्पष्टता रखी है. कप्तानी से मैने सीखा है कि आप सभी को खुश नहीं रख सकते. आपको टीम की जरूरत पर फोकस करना होगा.’’ पहले दोनों मैचों में खाता भी नहीं खोल सके रोहित ने तीसरे मैच में रिकॉर्ड पांचवां T20 शतक जमाया.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘‘मैं नेट पर काफी मेहनत कर रहा था. आपको गेंदबाजों को दबाव में लाने के लिये कुछ शॉट खेलने पड़ते हैं. गेंद जब स्पिन लेती है और आप सीधा नहीं खेल सकते तो कुछ नया करना पड़ता है. मैने रिवर्स स्वीप का काफी अभ्यास किया है और टेस्ट में भी यह शॉट लगाया है.”