×

अफरीदी ने मोहाली में 'कश्मीर' का मुद्दा उठाया

टीम इंडिया का तीसरा मैच बांग्लादेश से 23 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - March 23, 2016 10:50 AM IST

शाहिद अफरीदी © Getty Images
शाहिद अफरीदी © Getty Images

पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने यहां मंगलवार को न्यूजीलैंड के साथ हुए ग्रुप मैच से पहले कश्मीर का मुद्दा उठाकर सबको चौंका दिया। भारत के हाथों कोलकाता में हार से बौखलाए अफरीदी से जब उनके ही देश के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने यह पूछा कि क्या मोहाली में वह दर्शकों से समर्थन की अपेक्षा कर रहे हैं, तब अफरीदी ने कहा, “यहां बहुत सारे लोग कश्मीर से आए हैं। मैं कोलकाता के लोगों का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारा इतना समर्थन किया।” कुछ दिन पहले ही अफरीदी विवादों में घिरे थे।उन्होंने विश्व कप के लिए कोलकाता पहुंचने के बाद कहा था कि उन्हें पाकिस्तान से अधिक प्यार भारत में मिलता है। इसे लेकर पाकिस्तान में जबरदस्त विरोध हुआ था। ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप, टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश के संभावित ग्यारह खिलाड़ी

आपको बता दें कि 19 मार्च को खेले गए भारत- पाक मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान टीम को 6 विकेट से हराया। बारिश के कारण मैच को 18 ओवर का करना पड़ गया था। टीम इंडिया के तरफ से भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने सर्वाधिक 55 रन नाबाद बनाए। ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के संभावित ग्यारह खिलाड़ी

विराट ने समझबूझ के साथ लम्बी पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। विराट के शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। आपको बता दें कि टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से था।

TRENDING NOW

जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया का तीसरा मैच बांग्लादेश से 23 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीत कर अपने विजय रथ को आगे बढ़ाना चाहेगी।