×

3.2 ओवर, 7 विकेट, कोई रन नहीं... इंडोनेशिया की इस गेंदबाज ने इतिहास रच दिया

इंडोनेशिया की महिला क्रिकेटर रोहमालिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ 5वें टी20 इंटरनैशनल में बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 3.2 ओवर में बिना कोई रन दिए सात विकेट अपने नाम किए. रोमालिया के सभी ओवर मेडिन रहे. रोहमालिया पहली क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने किसी भी फॉर्मेट में बिना कोई रन दिए...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 25, 2024 5:32 PM IST

इंडोनेशिया की महिला क्रिकेटर रोहमालिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ 5वें टी20 इंटरनैशनल में बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 3.2 ओवर में बिना कोई रन दिए सात विकेट अपने नाम किए. रोमालिया के सभी ओवर मेडिन रहे.

रोहमालिया पहली क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने किसी भी फॉर्मेट में बिना कोई रन दिए सात विकेट लिए हैं. इसमें पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट शामिल हैं. इंडोनेशिया की इस गेंदबाज के प्रदर्शन के दम पर मंगोलिया को इंडोनेशिया ने सिर्फ 24 रन पर ऑल आउट कर दिया. इंडोनेशिया ने बाली में खेला गया यह मैच 127 रन से जीता.

इस प्रदर्शन के साथ ही रोहमालिया ने नीदरलैंड के फ्रेडरिक ओवरडिज्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 2021 में ला मंगा क्लब टॉप ग्राउंड में आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप यूरोप जोन क्वालीफायर के दौरान एक मैच में फ्रांस के खिलाफ 4 ओवर में 2 मेडन के साथ 3 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे.

ओवरडिज्क, अर्जेंटीना की महिला एलिसन स्टॉक्स, मलेशिया की सयाजरुल एज़ात इद्रस के बाद रोहमालिया T20I के इतिहास में 7 विकेट लेने वाली केवल चौथी गेंदबाज हैं. रोहमालिया ने 2019 में मालदीव के खिलाफ नेपाल की अंजलि चंद के 2.1-2-0-6 के स्पैल को पीछे छोड़ते हुए T20I डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ आंकड़ें का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

रोहमालिया क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में बिना कोई रन दिए सात विकेट लेने वाली पहले खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले कोई भी पुरुष खिलाड़ी इस कारनामे को नहीं कर पाया था. इंडोनेशिया में भले ही क्रिकेट इतना लोकप्रिय न हो लेकिन रोहमालिया के इस शानदार रिकॉर्ड ने क्रिकेट जगत में अपने देश का डंका बजा दिया है.

TRENDING NOW

T20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (पुरुष और महिला)

  • रोहमालिया रोहमालिया (इंडोनेशिया महिला): मंगोलिया के खिलाफ 3.2-3-0-7, 2024
  • फ्रेडरिक ओवरडिज्क (नीदरलैंड महिला): फ्रांस के खिलाफ 4-2-3-7, 2021
  • एलिसन स्टॉक्स (अर्जेंटीना महिला): पेरू के खिलाफ 3.4-0-3-7, 2022
  • सयाजरुल एज़ात इद्रस (मलेशिया पुरुष): चीन के खिलाफ 4-1-8-7, 2023

निकटतम आंकड़े

  • 7/1 – वेस्टर्न्स के लिए कीथ डाबेंगव, 2006 (पुरुष प्रथम श्रेणी)
  • 7/1 – अल्मा के लिए जेनेट बर्गर, 1966 (महिला प्रथम श्रेणी)
  • 7/1 – ईगल्स के लिए एस्तेर मबोफ़ाना 2022 (महिला T20)