Advertisement

इंग्‍लैंड के कप्‍तान नासिर हुसैन ने स्लिप में खड़े होकर की कमेंट्री

यह मुकाबला लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान पर आईसीसी वर्ल्‍ड इलेवन और वेस्‍टइंडीज के बीच खेला गया।

इंग्‍लैंड के कप्‍तान नासिर हुसैन ने स्लिप में खड़े होकर की कमेंट्री
Updated: June 1, 2018 2:06 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

किसी भी खेल में आपने कमेंट्री करते हुए कमेंटेटर को कमेंट्री बॉक्‍स में तो जरूर देखा होगा लेकिन क्‍या कभी किसी कमेंटेटर को मैच के दौरान ग्राउंड पर कमेंट्री करते हुए देखा है। ऐसा ही वाकया क्रिकेट के 'मक्‍का' कहे जाने वाले लॉडर्स के मैदान पर गुरुवार रात देखा गया।

— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) 31 May 2018

दरअसल हुआ कुछ यूं कि आईसीसी वर्ल्‍ड इलेवन और वेस्‍टइंडीज के बीच 31 मई को एक टी-20 चैरिटी मैच खेला गया। मैच के दौरान एक समय ऐसा कुछ हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। मैच के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्‍तान और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे नासिर हुसैन ने मैदान पर उतरकर कमेंट्री की।

— Adam Collins (@collinsadam) 31 May 2018

मौजूदा टी-20 वर्ल्‍ड चैंपियन विंडीज टीम जब बल्‍लेबाजी कर रही थी तब नासिर हुसैन हाथ में माइक लिए स्लिप में खड़े होकर कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे थे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के जोक्‍स बने हैं।

— Ejaz Wasim Bakhri (@ejazwasim) 31 May 2018

गौरतलब है कि इस मुकाबले को विंडीज टीम ने 72 रन से अपने नाम किया। वर्ल्‍ड इलेवन की कप्‍तान पाक के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी कर रहे थे वहीं विंडीज की कमान कार्लोस ब्रैथवेट के हाथों में थी।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement