इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन ने स्लिप में खड़े होकर की कमेंट्री
यह मुकाबला लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड इलेवन और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया।
किसी भी खेल में आपने कमेंट्री करते हुए कमेंटेटर को कमेंट्री बॉक्स में तो जरूर देखा होगा लेकिन क्या कभी किसी कमेंटेटर को मैच के दौरान ग्राउंड पर कमेंट्री करते हुए देखा है। ऐसा ही वाकया क्रिकेट के 'मक्का' कहे जाने वाले लॉडर्स के मैदान पर गुरुवार रात देखा गया।
Don't let your eyes deceive you, that is indeed @nassercricket in the slips #CricketRelief#LoveLords pic.twitter.com/o16VtVivA8
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) 31 May 2018
दरअसल हुआ कुछ यूं कि आईसीसी वर्ल्ड इलेवन और वेस्टइंडीज के बीच 31 मई को एक टी-20 चैरिटी मैच खेला गया। मैच के दौरान एक समय ऐसा कुछ हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। मैच के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे नासिर हुसैन ने मैदान पर उतरकर कमेंट्री की।
Nasser Hussain, on commentary, at first slip for the opening over. This is why these games - wonderful as they are - should never have international status. #WIvRoW pic.twitter.com/T3caRzOEEA
— Adam Collins (@collinsadam) 31 May 2018
मौजूदा टी-20 वर्ल्ड चैंपियन विंडीज टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तब नासिर हुसैन हाथ में माइक लिए स्लिप में खड़े होकर कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे थे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के जोक्स बने हैं।
Commantror in the Field ??@ICC please explain is it International match or List A Game ???? @nassercricket #WIvsWorldXI #WorldXI pic.twitter.com/zIPrSK3pww
— Ejaz Wasim Bakhri (@ejazwasim) 31 May 2018
गौरतलब है कि इस मुकाबले को विंडीज टीम ने 72 रन से अपने नाम किया। वर्ल्ड इलेवन की कप्तान पाक के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी कर रहे थे वहीं विंडीज की कमान कार्लोस ब्रैथवेट के हाथों में थी।
COMMENTS