×

इंग्‍लैंड के कप्‍तान नासिर हुसैन ने स्लिप में खड़े होकर की कमेंट्री

यह मुकाबला लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान पर आईसीसी वर्ल्‍ड इलेवन और वेस्‍टइंडीज के बीच खेला गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 1, 2018 2:06 PM IST

किसी भी खेल में आपने कमेंट्री करते हुए कमेंटेटर को कमेंट्री बॉक्‍स में तो जरूर देखा होगा लेकिन क्‍या कभी किसी कमेंटेटर को मैच के दौरान ग्राउंड पर कमेंट्री करते हुए देखा है। ऐसा ही वाकया क्रिकेट के ‘मक्‍का’ कहे जाने वाले लॉडर्स के मैदान पर गुरुवार रात देखा गया।

दरअसल हुआ कुछ यूं कि आईसीसी वर्ल्‍ड इलेवन और वेस्‍टइंडीज के बीच 31 मई को एक टी-20 चैरिटी मैच खेला गया। मैच के दौरान एक समय ऐसा कुछ हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। मैच के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्‍तान और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे नासिर हुसैन ने मैदान पर उतरकर कमेंट्री की।

मौजूदा टी-20 वर्ल्‍ड चैंपियन विंडीज टीम जब बल्‍लेबाजी कर रही थी तब नासिर हुसैन हाथ में माइक लिए स्लिप में खड़े होकर कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे थे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के जोक्‍स बने हैं।

गौरतलब है कि इस मुकाबले को विंडीज टीम ने 72 रन से अपने नाम किया। वर्ल्‍ड इलेवन की कप्‍तान पाक के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी कर रहे थे वहीं विंडीज की कमान कार्लोस ब्रैथवेट के हाथों में थी।