×

कोहली से छक्के खाने का रऊफ को नहीं कोई मलाल, बोले- ये दोनों मारते तो बुरा लगता

T20 वर्ल्ड कप में कोहली के बल्ले से लगे करिश्माई दो छक्कों के बारे मे पहली बार बात करते हुए रऊफ ने पाकिस्तानी वेबसाइट से कहा कि अगर हार्दिक पंड्या या दिनेश कार्तिक ने उनको इस तरह छक्के जड़े होते तो वह ‘आहत’ होते।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - December 1, 2022 3:36 PM IST

कराची। हारिस रऊफ का मानना है कि विश्व क्रिकेट में विराट कोहली को छोड़कर कोई भी ऐसा बेजोड़ खिलाड़ी नहीं है जो उन पर उस तरह के दो छक्के जड़ सकता था जो इस भारतीय स्टार ने अक्टूबर में T20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ चिर प्रतिद्वंद्वी टीम की रोमांचक जीत के दौरान लगाये थे।

उन दो छक्कों के बारे मे पहली बार बात करते हुए रऊफ ने पाकिस्तानी वेबसाइट से कहा कि अगर हार्दिक पंड्या या दिनेश कार्तिक ने उन पर इस तरह छक्के जड़े होते तो वह ‘आहत’ होते। कोहली ने 52 गेंद में नाबाद 83 रन की पारी खेली थी जिससे भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था। कोहली की इस पारी को टी20 की महान पारियों में से एक समझा जाता है।

रऊफ ने ‘क्रिकविक’ वेबसाइट को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘वह अलग स्तर के खिलाड़ी हैं और वह जिस तरह के शॉट्स खेलते हैं और उन्होंने जो दो छक्के जड़े, मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य खिलाड़ी उस तरह के शॉट्स लगा पाता। अगर दिनेश कार्तिक या हार्दिक पंड्या ने मुझ पर उस तरह से शॉट लगाये होते तो मुझे निराशा होती लेकिन ऐसा कोहली ने किया था जो अलग स्तर के खिलाड़ी हैं।’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता था कि वह (कोहली) उस लेंथ पर मैदान में इस तरह का शॉट लगा सकते हैं। इसलिये उन्होंने मुझ पर जो शॉट लगाया, वह उनके कौशल की वजह से था। मेरी योजना और कार्यान्वयन अच्छा था लेकिन वह शॉट शानदार स्तर का था।’’