×

WPL 2023: DC ने किया कप्तान का ऐलान, 5 वर्ल्ड कप जिता चुकी खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

दिल्ली का पहला मुकाबला पांच मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - March 2, 2023 2:11 PM IST

मुंबई| ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है। लेनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

लेनिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 132 T20I में खेलते हुए दो शतकों और 15 अर्धशतकों के साथ 36.61 की औसत और 116.37 के स्ट्राइक रेट से 3405 रन बनाए हैं। इन 132 में से 100 मैचों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है। वह ऐसा करने वाली दुनिया की एकमात्र महिला कप्तान हैं।

 

भारतीय बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिग्स को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। दिल्ली का पहला मुकाबला पांच मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा। लेनिंग किसी डब्ल्यूपीएल टीम की अगुवाई करने वाली तीसरी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं। इससे पहले बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स और एलिसा हीली को यूपी वॉरियर्स का कप्तान बनाया गया था।

TRENDING NOW

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड: जेमिमा रॉड्रिग्‍ज, शैफाली वर्मा, मारिजाने कैप, मेग लेनिंग (कप्‍तान), ऐलिस कैपसी, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी, तानिया भाटिया, मीनू मनी, पूनम यादव, स्‍नेहा दीप्ति, तितस साधू, तारा नॉरिस, जासिया अख्‍तर और अपर्णा मंडल।