×

WPL 2023: आज दो मुकाबले, पहले मैच में बैंगलोर-दिल्ली की टक्कर, दूसरे मैच में गुजरात के सामने यूपी की चुनौती

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम स्मृति मंधाना की कप्तानी में पहली बार विमेंस प्रीमियर लीग में उतरेगी

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 5, 2023 11:13 AM IST

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी. वहीं दिन के दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स अपने दूसरे मैच में यूपी वॉरियर्स से भिड़ेगी. पहला मुकाबला शाम साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

बैंगलोर और दिल्ली का पहला मैच:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम स्मृति मंधाना की कप्तानी में पहली बार विमेंस प्रीमियर लीग में उतरेगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी, जिसका नेतृत्व ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान मैग लैनिंग कर रही हैं. स्मृति मंधाना की टीम में भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो रिचा घोष और रेणुका ठाकुर जैसी स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, वहीं विदेशी खिलाड़ियों में एलिसा पेरी, हीथर नाइट, सोफी डिवाइन और मैगन शूट शामिल हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो इस टीम में शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, तानिया भाटिया, राधा यादव, शिखा पांडेय और पूनम यादव जैसे भारतीय स्टार्स हैं, वहीं विदेशी खिलाड़ियों में कप्तान मैग लेनिंग के अलावा मारिजन कप्प, जेस जॉनसन जैसे बड़े नाम हैं.

दोनों टीमों का स्क्वाड:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:

स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, एलिस पैरी, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, हेदर नाइट, मेगन शूट, कनिका आहूजा, डेन वैन नीकर्क, एरिन बर्न्स, प्रीति बोस, कोमल जानजड, आशा शोभना, दीक्षा कसाट, इंद्राणी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयांका पाटिल.

दिल्ली कैपिटल्स:

जेमिमा रोड्रिग्ज, मेग लेनिंग ( कप्तान), शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, मैरिजन कैप, तितास साधु, एलिस कैप्सी, तारा नॉरिस, लॉरा हैरिस, जेसिया अख्तर, मिन्नू मानी, तानिया भाटिया,पूनम यादव,जेस जोनासन, स्नेह दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल.

गुजरात के सामने यूपी की चुनौती:

वहीं दिन के दूसरे मैच में बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स के सामने एलिसा हिली की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स की चुनौती है. बेथ मूनी मुंबई के खिलाफ मैच में पहले ओवर में रिटायर्ड हर्ट हो गई थी, उनके खेलने पर सस्पेंस है, मगर इस टीम में एश्ले गार्डनर, सोफिया डंकली, जॉर्जिया बेयरहम जैसे विदेशी खिलाड़ी के अलावा एस. मेघना और हरलीन देयोल जैसे सितारे हैं. हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में यह टीम सिर्फ 64 रन पर ढेर हो गई थी, ऐसे में टीम को आज के मैच में वापसी करनी होगी. वहीं यूपी वॉरियर्स की बात करें तो इस टीम में कप्तान एलिसा हिली के अलावा ताहिला मैकग्रा, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, ग्रेस हैरिस जैसे बड़े विदेशी चेहरे हैं. वहीं दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी जैसे भारतीय स्टार टीम का हिस्सा हैं. इस टीम में अंडर-19 टीम के दो स्टार श्वेता सहरावत और पार्शवी चोपड़ा भी मौजूद हैं. गुजरात के सामने यूपी वॉरियर्स की चुनौती आसान नहीं होने वाली है.

दोनों टीमों का स्क्वाड:

गुजरात जायंट्स:

एश्ली गार्डनर, बेथ मूनी (कप्तान), सोफिया डंकले ,एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, किम गार्थ, स्नेह राणा, एस मेघना,जॉर्जिया वारेहम, मानसी जोशी, डायलान हेमलता, मोनिका पटेल,तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा,हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, शबनम शकील, पारूनिका सिसोदिया.

यूपी वॉरियर्स:

TRENDING NOW

दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टन, देविका वैद्य, टाहलिया मैक्ग्रा, शबनिम इस्माइल, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, एस यशश्री, सिमरन शेख

कब और कहां देख सकेंगे मुकाबले ?
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के सभी मैच टीवी पर ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ चैनल पर देखा जाएगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर की जाएगी.