×

WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत, प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर किया कब्जा

RCBW VS MIW: मुंबई के सामने जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई की टीम ने 15.1 ओवर में तीन विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 2, 2024 10:52 PM IST

बेंगलुरु. वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में मुंबई इंडियंस की टीम ने सीजन की तीसरी जीत दर्ज की है. शनिवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने एकतरफा मुकाबले में आरसीबी को सात विकेट से हरा दिया. मुंबई के सामने जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई की टीम ने 15.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ मुंबई की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम मुंबई के गेंदबाजों के आगे 20 ओवर में छह विकेट पर 131 रन ही बना सकी. नेट सीवर ब्रंट और पूजा वस्त्राकर को दो-दो सफलता मिली. मुंबई की टीम ने यास्तिका भाटिया के 15 गेंद में 31 रन और अमेलिया केर के 24 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी की मदद से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. अमेलिया केर को ऑलराउंड प्रदर्शन (तीन ओवर में 20 रन, 40 रन नाबाद) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. आरसीबी के खिलाफ मुंबई की वीमेंस प्रीमियर लीग में तीन मैच में तीसरी जीत है.

आरसीबी का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल

इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले पावरप्ले में ही आरसीबी ने तीन विकेट गंवा दिए, कप्तान स्मृति मंधाना (09), एस. मेघना (11) और सोफी डिवाइन (09) बड़ी पारी नहीं खेल सकीं. स्मृति मंधाना का विकेट इस्सी वोंग के नाम रहा, वहीं मेघना को नेट सीवर ब्रंट और डिवाइन को साइका इशाक ने अपना शिकार बनाया. ऋचा घोष (07) ने भी निराश किया. हालांकि इसके बाद एलिसा पैरी और सोफी मॉलिन्यू के बीच 29 रन की साझेदारी हुई. मॉलिन्यू ने 12 रन की पारी खेली. ऋचा घोष और मॉलिन्यू का विकेट पूजा वस्त्राकर के नाम रहा.

71 रन के स्कोर पर आरसीबी ने पांच विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद एलिसा पैरी और जॉर्जिया वेयरहम ने अर्धशतकीय साझेदारी की. वेयरहम 20 गेंद में 27 रन की पारी खेलकर सीवर ब्रंट का दूसरा शिकार बनीं. एलिसा पैरी 38 गेंद में 44 रन और श्रेयंका पाटिल पांच गेंद में 07 रन बनाकर नाबाद रहीं.

TRENDING NOW

यास्तिका और मैथ्यूज ने दिलाई मुंबई को विस्फोटक शुरुआत

132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यास्तिका भाटिया और हीली मैथ्यूज ने मुंबई को विस्फोटक शुरुआत दिलाई. 3.5 ओवर में मुंबई इंडियंस ने 45 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. यास्तिका भाटिया 15 गेंद में 31 रन (04 चौके, दो छक्के) बनाकर आउट हुईं. हीली मैथ्यूज ने 21 गेंद में 26 रन और नेट सीवर ब्रंट ने 25 गेंद में 27 रन बनाए. अमेलिया केर ने 24 गेंद में नाबाद 40 रन (सात चौके) और पूजा वस्त्राकर ने 06 गेंद में नाबाद 08 रन की पारी खेलकर मुंबई को 15.1 ओवर में जीत दिला दी. अमेलिया केर ने चौका लगाकर मुंबई को जीत दिलाई.