×

WPL 2024: कोहली से पहली मुलाकात को श्रेयांका ने बताया जीवन का सबसे अनमोल क्षण

श्रेयांका पाटिल ने WPL 2024 में आरसीबी को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी. आरसीबी पहली बार कोई ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 21, 2024 7:22 AM IST

बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की महिला प्रीमियर लीग में खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाली ‘पर्पल कैप’ विजेता श्रेयांका पाटिल के लिये सबसे बड़ा पल रहा जब उन्हें विराट कोहली से मिलने का मौका मिला. 21 साल की आफ स्पिनर श्रेयांका ने एलिमिनेटर और फाइनल में डैथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की थी . उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि बचपन से उनके पसंदीदा क्रिकेटर रहे कोहली उनका नाम जानते हैं.

मेरे जीवन का सबसे अनमोल पल

उन्होंने आरसीबी ‘अनबॉक्स’ कार्यक्रम में कोहली के साथ अपनी तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए लिखा ,‘‘ उनकी वजह से क्रिकेट देखना शुरू किया था. उनके जैसा बनने का सपना देखा करती थी. कल मेरे जीवन का सबसे अनमोल पल था.’’

उन्होंने लिखा, ‘‘विराट ने कहा ,‘‘ हाय श्रेयांका. अच्छी गेंदबाजी की.’ उन्हें मेरा नाम पता था.’’ श्रेयांका को आरसीबी ने पिछले साल डब्ल्यूपीएल की पहली नीलामी में उनके बेस प्राइज 10 लाख रूपये में लिया था और वह सात मैचों में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 6 विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं.

दिसंबर 2023 में किया डेब्यू

सितंबर में, 21 वर्षीय श्रेयांका गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स के लिए सीपीएल में खेलती नजर आई थी. उस टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे अधिक 9 विकेट अपने नाम किए थे. उस प्रदर्शन ने भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा और फिर पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुन लिया गया. उन्होंने 6 दिसंबर को टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. तब से इस युवा खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. श्रेयंका ने अब तक दो वनडे और 6 T20I में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं जिसमें उन्होंने क्रमशः चार और आठ विकेट लिए हैं.