×

न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होते ही ऋद्धिमान साहा का संन्यास का ऐलान, खत्म हुआ 17 साल लंबा करियर

ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि बंगाल के लिए यह रणजी ट्रॉफी सीजन उनका आखिरी होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - November 4, 2024 7:51 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमाना साहा ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन की समाप्ति के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. साहा ने साल 2010 में भारत के लिए लिए डेब्यू किया था. अपने 14 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने उन्होंने 40 टेस्ट और 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. इसके साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी कई टीमों का हिस्सा रहे. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें शामिल हैं.

साहा ने ट्वीट रविवार देर रात ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘क्रिकेट में एक सुहाने सफर के बाद यह सीजन मेरा आखिरी होगा. मैं एक आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करके मैं गर्व महसूस कर रहा हूं. रिटायर होने से पहले मैं सिर्फ रणजी ट्रॉफी खेलूंगा. मैं इस शानदार सफर के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं. आप लोगों का साथ मेरे लिए दुनिया में सबसे कीमती है. चलिए मिलकर इस सीजन को यादगार बनाते हैं.’

साहा की उम्र 40 साल की हो गई है. और इस बार उन्होंने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर भी नहीं करवाया है. इस महीने के आखिर में आईपीएल की मेगा ऑक्शन होना है. हालांकि साहा ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है कि लेकिन माना जा रहा है कि इसकी आधिकारिक घोषणा नीलामी से पहले की जा सकती है.

इस विकेटकीपर ने साल 2007 में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था. वह बंगाल के लिए 15 साल तक खेले. इसके बाद क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल के साथ कुछ विवाद के बाद वह त्रिपुरा शिफ्ट हो गए. इसके बाद CAB के अध्यक्ष अविशेष डालमिया ने साहा को मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने. वह असोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी की टिप्पणी से नाराज थे. साहा ने निजी कारण से बंगाल के लिए ग्रुप स्टेज के मुकाबले नहीं खेलने का फैसला किया था. इस पर अधिकारी ने उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे.

पिछले सीजन में साहा त्रिपुरा के लिए प्लेयर-मेंटॉर बनकर खेले थे. हालांकि पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के साथ मुलाकात के बाद साहा ने बंगाल के लिए लौटने का फैसला किया.

TRENDING NOW

साहा ने भारत के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2021 में खेला था. साल 2022 में साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान उन्हें तब के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया था कि सिलेक्टर्स और टीम प्रबंधन अब उनके बारे में विचार नहीं कर रहे हैं. हालांकि, साल 2022 में गुजरात टाइटंस के पहले आईपीएल खिताब के दौरान वह उस टीम का हिस्सा थे.