×

साहा बोले- अफगानिस्तान टेस्ट के लिए फिट नहीं हो सकूंगा

रिद्धिमान साहा को हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेले गए आईपीएल-2011 के दूसरे क्वालीफायर में शिवम मावी की गेंद पर उनके अंगूठे में चोट लगी थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 31, 2018 9:25 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिद्धिमान साहा ने आज लगभग साफ कर दिया कि अंगूठे में चोट के कारण वह अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virender-sehwag-vvs-laxman-harbhajan-singh-urge-people-to-quit-smoking-717354″][/link-to-post]

बीसीसीआई ने जहां उनके अंगूठे में चोट की बात कही है वहीं विश्वस्त सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है। साहा को यह चोट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2011 के क्वालीफायर मुकाबले में लगी थी। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए दूसरे क्वालीफायर में शिवम मावी की गेंद पर उनके अंगूठे में यह चोट लगी थी।

इस मामले में अंतिम फैसला बीसीसीआई की मुंबई स्थिति चिकित्सा टीम को करना है जो उनके एक्स – रे की जांच करने के बाद फैसला लेगी। ऐसी भी खबरें है कि वह चार से पांच सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं।

साहा ने कालीघाट क्लब के साथ मिलकर शुरू किए गए अपने कोचिंग कार्यक्रम से इतर कहा , ‘ यह मेरे हाथ में नहीं है। व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि मैं समय पर फिट नहीं हो सकूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘ मैं मुंबई के एक चिकित्सक के संपर्क में हूं और कुछ दिनों में मेरा एक्स – रे देखने के बाद वह कोई फैसला लेंगे।’ बीसीसीआई ने अभी साहा की जगह टीम में किसी को शामिल नहीं किया है लेकिन संभावना है कि दिनेश कार्तिक,पार्थिव पटेल और ऋषभ पंत में से किसी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

TRENDING NOW

साहा ने कहा , ‘ मैं इस बात पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि अफगानिस्तान टेस्ट में खेलूंगा या नहीं। बीसीसीआई मेरी चोट पर नजर रख रहा है। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मैं टेस्ट के लिए समय पर ठीक हो पता हूं या नहीं।’