×

ऋद्धिमान साहा की चोट गंभीर, अगले दो महीने नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

कंधे के चोट की वजह से लगातार टेस्ट टीम से बाहर चल रहे ऋद्धिमान साहा अगले दो महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 19, 2018 1:47 PM IST

भारतीय टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को अगले दो महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने की सलाह दी गई है। कंधे के चोट की वजह से साहा को आराम करने को कहा गया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/jasprit-bumrah-and-bhuvneshwar-kumar-injuries-leave-pace-pack-unsettled-727412″][/link-to-post]

कंधे के चोट की वजह से लगातार टेस्ट टीम से बाहर चल रहे साहा अगले दो महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। उनकी चोट को देखते हुए अगले दो महीने तक उन्हे बल्ला नहीं उठाने की सलाह दी गई है। उनको सर्जरी की जरूरत है या नहीं इसपर फैसला जल्दी ही लिया जाएगा। गौरतलब है कि बीसीसीआई की तरफ से साहा के अंगुठे में लगी चोट की खबर सामने आई थी लेकिन कंधे को लेकर कभी कोई जानकारी नहीं दी गई।

साहा ने अपने ट्विटर पेज पर हाल में लिखा था ‘‘ बुरे दौर से गुजर रहा हूं’’। उन्होंने मजबूत वापसी की उम्मीद जतायी थी। बीसीसीआई अधिकारी ने माना कि 33 साल का पश्चिम बंगाल का यह विकेटकीपर काफी समय पहले ही अंगूठे की चोट से उबर गया था।

चोट की वजह से अफगानिस्तान और इंग्लैंड टेस्ट से बाहर

टीम इंडिया को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसके तीन मैचों के लिए टीम का एलान कर दिया गया है। चोट की वहज से साहा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट में भी साहा को चोट की वजह से टीम से बाहर बैठना पड़ा था।

ऋद्धिमान साहा को आईपीएल में लगी थी चोट

TRENDING NOW

गौरतलब है कि साहा के दायें हाथ के अंगूठे में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 25 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल क्वालीफायर दो में खेलते हुए चोट लग गई थी।