×

IPL 2023: धोनी-पंत भी नहीं कर पाए ये कारनामा, ऐसा करने वाले रिद्धिमान साहा बने पहले बल्लेबाज

रिद्धिमान साहा 5वें बल्लेबाज है जिन्होंने IPL के खिताबी मुकाबले में 2 बार 50+ स्कोर बनाने का कारनामा किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 29, 2023 9:31 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के फाइनल में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया. साहा ने 39 गेंद पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रनों की अहम पारी खेली जिस पर उन्हें कोच आशीष नेहरा से भी शाबाशी मिली.

इस पारी की बदौलत साहा ने IPL में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. दरअसल, रिद्धिमान साहा IPL फाइनल में 2 अलग-अलग टीमों के लिए 50+ स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इससे पहले IPL 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 115 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.

IPL फाइनल में रिद्धिमान साहा के 50+ स्कोर

115*- 2014 फाइनल में KKR vs KXIP
54- 2023 फाइनल में GT vs CSK

रिद्धिमान साहा 5वें बल्लेबाज है जिन्होंने IPL के खिताबी मुकाबले में 2 बार 50+ स्कोर बनाने का कारनामा किया है. इससे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, शेन वाटसन और माइक हसी ने ये बड़ा कारनामा किया था.

IPL फाइनल में सर्वाधिक 50+ स्कोर वाले बल्लेबाज

2 – रिद्धिमान साहा
2 – सुरेश रैना
2 – रोहित शर्मा
2 – शेन वाटसन
2 – माइक हसी

 

IPL फाइनल में रिद्धिमान साहा का प्रदर्शन

DNB – सीएसके बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2011
115*- पीबीकेएस बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014
5- जीटी बनाम आरआर, अहमदाबाद, 2022
54- जीटी बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2023

यही नहीं, साहा IPL फाइनल में 2 बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते विकेटकीपर हैं. धोनी और पंत भी ये बड़ा कारनामा अभी तक नहीं कर पाए हैं. साहा IPL फाइनल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने 38 साल 217 दिन की उम्र में ये कमाल किया.

IPL फाइनल में विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर

2 – रिद्धिमान साहा साहा*
1- एमएस धोनी
1 – मनविंदर बिस्ला
1 – ऋषभ पंत

TRENDING NOW

इससे पहले पारी का आगाज करते हुए रिद्धिमान साहा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पावरप्ले में टीम का स्कोर 62 रन पहुंचाया. हालांकि अगले ही ओवर में रवींद्र जडेजा ने शुभमन गिल को 39 रनों के स्कोर पर पवेलियन की ओर भेज दिया. गिल को धोनी ने स्टंप किया और इस तरह T20 में 300 शिकार करने वाले पहले भारतीय बने माही.