×

IPL 2023: रिद्धिमान साहा ने रचा इतिहास, 20 गेंदों पर अर्धशतक ठोक बनाया धमाकेदार रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस ने साहा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 78 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 7, 2023 5:21 PM IST

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने IPL 2023 के 51वें मैच में रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और पहले ही ओवर में लखनऊ के गेंदबाजों की क्लास लगानी शुरू कर दी.

साहा ने पावरप्ले समाप्त होने से पहले ही छठे ओवर की पहली गेंद पर तूफानी अर्धशतक जड़ दिया. साहा ने महज 20 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से पचासा पूरा किया. इसके साथ ही साहा इस सीजन पावरप्ले में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड काइल मेयर्स के नाम था जो पावरप्ले में 54 रन बनाकर आउट हो गए थे.

साहा गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने विजय शंकर के 21 गेंदों के अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा.

IPL में जीटी के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक:

  • 20 गेंदें – 2023 में अहमदाबाद में रिद्धिमान साहा बनाम एलएसजी
  • 21 गेंदें – 2023 में अहमदाबाद में विजय शंकर बनाम केकेआर
  • 24 गेंदें – 2023 में कोलकाता में विजय शंकर बनाम केकेआर

इस सीजन पावरप्ले में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर:-

  • 54*(23) – रिद्धिमान साहा (जीटी) बनाम एलएसजी, अहमदाबाद
  • 54(22) – काइल मेयर्स (एलएसजी) बनाम पीबीकेएस, मोहाली
  • 54(22) – जोस बटलर (आरआर) बनाम एसआरएच, हैदराबाद
  • 53*(20) – अजिंक्य रहाणे (सीएसके) बनाम एमआई, मुंबई
  • 53(20) – काइल मेयर्स (एलएसजी) बनाम सीएसके, चेन्नई

प्रत्येक टीम के लिए पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर

  • सीएसके – रैना (87)
  • एमआई – इशान (63)
  • SRH – वार्नर (62)
  • पीबीकेएस – बेयरस्टो (59)
  • जीटी – साहा (54)*
  • एलएसजी – के मेयर्स (54)
  • केकेआर – नरेन (54)
  • आरआर – बटलर (54)
  • आरसीबी – गेल (50)
  • डीसी – वार्नर (49)

गुजरात टाइटंस ने साहा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 78 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. ये गुजरात का IPL के पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है. यही नहीं, इस सीजन किसी भी टीम का ये चौथा सबसे बड़ा पावरप्ले में आया टीम स्कोर है.

IPL में पावरप्ले में GT का सर्वोच्च स्कोर:

  • 2023 में अहमदाबाद में 78/0 बनाम एलएसजी
  • 2023 में अहमदाबाद में 65/1 बनाम सीएसके
  • 2022 में कोलकाता में 64/1 बनाम आरआर

IPL 2023 में सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर:

TRENDING NOW

  • 85/1 – आरआर बनाम एसआरएच, हैदराबाद
  • 80/1 – एलएसजी बनाम सीएसके, चेन्नई
  • 79/0 – सीएसके बनाम एलएसजी, चेन्नई
  • 78/0 – जीटी बनाम एलएसजी, लखनऊ