×

आईपीएल में ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, अब अफगानिस्तान टेस्ट खेलने पर संदेह

भारत के खिलाफ 14 जून को अफगानिस्‍तान अपना टेस्‍ट डेब्‍यू करेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 28, 2018 10:11 PM IST

भारत के टेस्ट विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा का अंगूठे में चोट लगने के कारण 14 जून से बैंगलोर में अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। साहा के दायें हाथ के अंगूठे में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 25 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल क्वालीफायर-2 में खेलते हुए चोट लग गयी थी। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा , ‘‘ चोट प्रबंधन में भविष्य की योजना को निश्चित करने के लिए एक एक्‍सपर्ट साहा की चोट को देखेगा और बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी प्रोग्रेस पर नजर रखेगी।’’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/mohammed-shami-replaces-hardik-pandya-in-icc-world-xi-against-west-indies-716646][/link-to-post]

साहा अगर पूरी तरफ फिट नहीं होते हैं तो पार्थिव पटेल या दिनेश कार्तिक अफगानिस्तान के शुरूआती टेस्ट में उनकी जगह ले सकते हैं। बता दें कि पिछले साल ही अफगानिस्‍तान और आयरलैंड को आईसीसी ने टेस्‍ट क्रिकेट खेलने का दर्जा दिया है। मान्‍यता मिलने के बाद हाल ही में आयरलैंड ने पाकिस्‍तान के साथ अपना पहला टेस्‍ट मैच खेला। आयरलैंड को इस मैच में हार का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम ने अपने पहले ही मैच में अच्‍छा प्रदर्शन किया। अब अगले महीने भारत के खिलाफ एक मात्र टेस्‍ट के साथ अफगानिस्‍तान अपना टेस्‍ट डेब्‍यू करेगा। इस सीरीज के बाद जुलाई में भारत को इंग्‍लैंड का दौरान करना हैं। जहां टेस्‍ट के अलावा इंग्‍लैंड के साथ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी हैं।

TRENDING NOW

(पीटीआई इनपुट के साथ)