×

रिद्धिमान साहा की 'घर वापसी', बंगाल के लिए खेलेंगे, रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान

रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 09 वनडे खेले हैं. 40 टेस्ट मैच में उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक के साथ 1353 रन बनाए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 13, 2024 7:48 AM IST

कोलकाता. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने आगामी घरेलू सीजन में बंगाल की टीम का हिस्सा होंगे. वह बंगाल की टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेलेंगे. त्रिपुरा के साथ पिछले दो सीजन खेलने के बाद साहा की अपने घर में वापसी हुई है. उन्होंने अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

साहा ने सोमवार इडेन गार्डेन में प्रेस मीट में कहा, मैं बंगाल में वापस आकर खुश और उत्साहित हूं, मैं राज्य के लिए खेलने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्सुक हूं, फिलहाल, मेरी योजना बंगाल के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने की है और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि सीजन में आगे क्या होता है

उन्होंने कहा, बंगाल में अब युवा और अनुभवी दोनों का मिश्रण है, मुझे उम्मीद है कि यह कॉम्बिनेशन एक मजबूत टीम बनाने में मदद करेगा। एक टीम के रूप में, हम बहुत दूर नहीं देख रहे हैं, बल्कि अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और सीजन के लिए अच्छी तैयारी कर रहे हैं.

साहा ने अपनी भूमिका का किया खुलासा

साहा की टीम में वापसी हो रही है, मगर टीम में युवा अभिषेक पोरेल विकेटकीपर में रुप में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, ऐसे में उनकी क्या भूमिका होगी. इसके जवाब में साहा ने कहा, मैं टीम की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करूंगा, मैं हमेशा एक टीम मैन रहूंगा, और मैं टीम के लिए जो भी सबसे अच्छा होगा, वह करने के लिए तैयार हूं और अभिषेक जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में भी मदद करूंगा.

रिटायरमेंट के सवाल का दिया जवाब

39 साल के साहा से जब उनकी उम्र और रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया, तो साहा ने कहा, मेरे लिए उम्र सिर्फ एक संख्या है, जब तक मैं इस खेल को खेलने के लिए प्रेरित हूं, मैं खेलना जारी रखूंगा, अभी मेरे पास रिटायरमेंट की कोई योजना नहीं है, जब भी मैं खेल छोड़ने के बारे में सोचूंगा, मैं खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लूंगा.

इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि बंगाल में रिद्धि का स्वागत करना बहुत खुशी की बात है, उन्होंने अतीत में हमारी बहुत सेवा की है, मुझे उम्मीद है कि उनकी वापसी से टीम मजबूत होगी और बंगाल आगामी सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखेगा। मैं रिद्धि को आगामी सीजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

TRENDING NOW

रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 09 वनडे खेले हैं. 40 टेस्ट मैच में उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक के साथ 1353 रन बनाए हैं. उन्होंने 136 फर्स्ट क्लास और 116 लिस्ट ए मैच के साथ 255 टी-20 मैच भी खेले हैं.