×

WT20 WC: वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को हराया, न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर बड़ी जीत

वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज की नाबाद 66 रन की पारी खेली, वहीं न्यूजीलैंड के लिए सूजी बेट्स ने नाबाद 81 रन बनाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 18, 2023 11:31 AM IST

कप्तान हेली मैथ्यूज की नाबाद 66 रन की पारी और शिनेल हेनरी के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी के दम पर वेस्टइंडीज ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मुकाबले में शुक्रवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ एक गेंद शेष रहते छह विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की. वहीं एक अन्य मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को मात दी.

सलामी बल्लेबाज मैथ्यूज ने 53 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा। हेनरी ने 28 गेंद में 34 रन की पारी के दौरान चार चौके लगाये. ओर्ला प्रेंडरगास्ट की 61 रन (47 गेंद में छह चौके और एक छक्का की मदद से) की पारी से आयरलैंड ने नौ विकेट पर 137 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया. मैथ्यूज ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. वेस्टइंडीज के लिए शमिला कॉनेल ने तीन जबकि करिश्मा रामहरख और एफी फ्लेचर ने दो-दो विकेट लिये। मैथ्यूज ने बल्ले से कमाल करने से पहले गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक विकेट चटकाया।

इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन कॉनेल ने दूसरे ओवर में ही एमी हंटर (एक रन) को चलता कर दिया. सलामी बल्लेबाज गैबी लुईस  (38) और प्रेंडरगास्ट ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी करायी। इस साझेदारी के टूटने के बाद हालांकि टीम की पारी लड़खड़ा गयी। इन दोनों के अलावा सिर्फ ईमियर रिचर्डसन (15) ही दहाई अंक में रन बना सकी।

सूजी बेट्स की पारी से न्यूजीलैंड की जीत: 

न्यूजीलैंड ने सूजी बेट्स की 81 रन की नाबाद पारी की मदद से शुक्रवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ‘वर्चुअल नॉकआउट’ ग्रुप मैच में बांग्लादेश महिला टीम को 71 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं। बेट्स इस पारी से टी20 विश्व कप में 1000 रन तक पहुंचने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गयीं।

दोनों टीमों को टूर्नामेंट में बने रहने के लिये इस मैच में जीत दर्ज करने की जरूरत थी। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों में पहली जीत से अंक तालिका में अपना खाता खोला. न्यूजीलैंड ने ग्रुप एक मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बेट्स की सात चौके और एक छक्के जड़ित 61 गेंद की पारी के दम पर तीन विकेट गंवाकर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 118 रन ही बना सकी। यह उसकी तीन मैचों में तीसरी हार है. बांग्लादेश के लिये मुर्शिदा खातून 30 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं. न्यूजीलैंड की ओर से ईडन कार्सन ने तीन जबकि हना रोवे ने दो विकेट हासिल कियें

इससे पहले बेट्स के अलावा बर्नाडिने बेजुईडेनहाउट और मैडी ग्रीन (नाबाद) ने 44-44 रन का उपयोगी योगदान दिया. बांग्लादेश के लिये फहीमा खान ने दो और शोर्ना अख्तर ने एक विकेट हासिल किया।

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा