भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशिप का फाइनल खेला जाना है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने इस मैच से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त प्लेइंग-11 चुनी है, नासिर हुसैन ने स्टार खिलाड़ी नाथन लियोन को इसमें जगह नहीं दी है. नासिर हुसैन ने 11 में सात ऑस्ट्रेलिया और चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
नासिर हुसैन ने इस टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी है, वहीं रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर उस्मान ख्वाजा को शामिल किया है. मिडिल ऑर्डर में मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. नासिर हुसैन ने लाबुशाने को नंबर तीन, स्टीव स्मिथ को नंबर चार और विराट कोहली को नंबर पांच पर रखा है. भारतीय टेस्ट टीम में कोहली नंबर -4 पर बल्लेबाजी करते हैं.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने बतौर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और पैट कमिंस को इस टीम में रखा है, जबकि विकेटकीपर के लिए एलेक्स कैरी का चयन किया है. टीम में तेज गेंदबाज के रुप में मिशेल स्टॉर्क के अलावा मोहम्मद शमी को भी रखा है. हालांकि नाथन लियोन को इस टीम में जगह नहीं देने का फैसला हैरान करने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज नाथन लियोन इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. हाल ही में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.
नासिर हुसैन की भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, मोहम्मद शमी