×

WTC Final: केएस भरत ने फिर किया निराश, सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया मजाक

केएस भरत को ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन अब तक उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं आई है.

ks bharat-wtc final-icc

TWITTER

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और केएस भरत खेलने उतरे लेकिन दिन की दूसरी ही गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने झटका दे दिया. बोलैंड ने ऑफ स्टंप के चैनल में गुड लेंथ गेंद फेंकी जिसे केएस भरत ने सीधे बल्ले से खेलने की कोशिश की लेकिन बैट और पैड के गैप में से गेंद निकलकर स्टंप से टकरा गई. भरत भारत के स्कोर में सिर्फ 5 रन का योगदान कर सके.

भरत का बल्ला टेस्ट में लगातार शांत रहा है. इससे पहले उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी निराश किया था. यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर भारतीय विकेटकीपर को ट्रोल किया जा रहा है.

 

 

 

 

 

 

केएस भरत को ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन अब तक उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं आई है. भरत 5 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में अब तक टीम इंडिया की ओर से सिर्फ 106 रन ही बना पाए हैं जिसमें उनका बेस्ट सिर्फ 44 रन है. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 20 का है.

trending this week