×

Ranji Trophy: 'टीम इंडिया के लिए तैयार हैं Yash Dhull', विराट कोहली के कोच ने कही बड़ी बात

Ranji Trophy में यश ढुल (Yash Dhull) ने अपनी चमक बिखेर दी है. डेब्यू मैच की दोनों पारियों में इस बल्लेबाज ने शतक जड़े. यश ढुल अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिता चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 20, 2022 8:45 PM IST

Ranji Trophy 2021-22, Delhi vs Tamil Nadu, Elite Group H: फर्स्ट क्लास में डेब्यू के साथ यश ढुल (Yash Dhull) ने बड़ा कारनामा किया है. यश ढुल ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़ा. इसी के साथ यश रणजी ट्रॉफी डेब्यू की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं. यश ढुल से पहले ये कारनामा नारी कॉन्ट्रेक्टर (Nari Contractor) और विराग अवाटे (Virag Awate) ने किया था.

दिल्ली के कोच राज कुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) के मुताबिक यश ढुल टीम इंडिया के लिए पर खेलने के लिए तैयार हैं. रणजी ट्रॉफी मैच के बाद विराट कोहली के बचपन के कोच शर्मा ने कहा कि ढुल को जल्द से जल्द भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए.

राज कुमार शर्मा ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह खेल को देखते हुए अगले स्तर (भारत) के लिये तैयार है. मैं चाहूंगा कि उसे जल्द से जल्द शामिल किया जाये. जब वह भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ समय बितायेगा तो वह बेहतर खिलाड़ी ही बनेगा.’’

TRENDING NOW

शर्मा ने कहा, ‘‘यश ने दिखा दिया है कि वह सफेद गेंद के क्रिकेट में दबदबा बना सकता है और साथ ही लंबे प्रारूप में भी अच्छा कर सकता है. यह उसके लिए स्वप्निल पदार्पण था. हम पहले दिन दबाव में थे और उसने संदीप वारियर जैसे गेंदबाजों के खिलाफ जिस तरह दबदबा बनाया, वह देखने लायक था. तमिलनाडु ने हमें दबाव में ला दिया था लेकिन उसने अच्छा प्रदर्शन किया.’’