×

Ranji Trophy: पुडुचेरी ने दिल्ली को हराकर किया बड़ा उलटफेर, यश ढुल की कप्तानी गई

दिल्ली को पुडुचेरी के हाथों नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चंद घंटे बाद ही यश ढुल को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - January 8, 2024 9:52 PM IST

दिल्ली. रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैच में सोमवार को दिल्ली को पुडुचेरी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. तेज गेंदबाज एबिन मैथ्यू (39 रन पर पांच विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुडुचेरी ने एलीट ग्रुप डी मैच में मेजबान दिल्ली को नौ विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में शानदार आगाज किया. वहीं दिल्ली की हार के कुछ घंटे बाद ही डीडीसीए ने बड़ा एक्शन लिया और यश ढुल को कप्तानी से हटा दिया गया.

दिल्ली ने चौथे दिन की शुरुआत दूसरी पारी आठ विकेट पर 126 रन से की, उसकी टीम 19 रन जोड़कर 145 रन आउट हो गई. मैथ्यू ने रणजी करियर में पहली बार पांच विकेट झटके, उन्हें गौरव यादव (49 रन पर तीन विकेट) और सौरभ यादव (43 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला. पुडुचेरी को जीत के लिए 51 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने आकाश कारगवे (23) के विकेट को गंवा कर हासिल कर लिया, इस जीत से पुडुचेरी को छह अंक मिले.

यश ढुल की कप्तानी गई

रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैच में झेलने के कुछ घंटों बाद ही यश ढुल को कप्तानी से हटा दिया गया. सीनियर बल्लेबाज हिम्मत सिंह अब 12 जनवरी से जम्मू कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली की अगुवाई करेंगे।

अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे ढुल को दिसंबर 2022 में दिल्ली की कमान सौंपी गई थी, उन्होंने फरवरी 2022 में पदार्पण किया था. उन्होंने अभी तक 43.88 की औसत से 1185 रन बनाए हैं. पुडुचेरी के खिलाफ नौ विकेट से हार के दौरान ढुल दो और 23 रन ही बना पाए थे. इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने इस सत्र में पहले सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी दिल्ली की कप्तानी की थी.

हिम्मत सिंह होंगे दिल्ली के कप्तान

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने पीटीआई से कहा, यश प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन अभी फॉर्म में नहीं है, हम चाहते हैं कि वह एक बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करे और इसलिए हमने उसे कप्तानी के भार से मुक्त किया. हिम्मत हमारा सीनियर खिलाड़ी है और उसने टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है, वह टीम का कप्तान होगा.

TRENDING NOW

पिछले साल ढुल की अनुपस्थिति में हिम्मत की अगुवाई में दिल्ली ने मुंबई पर बड़ी जीत दर्ज की थी, हिम्मत ने 2017 में पदार्पण किया था और उन्होंने अभी तक 22 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और इशांत शर्मा जम्मू कश्मीर के खिलाफ अगले मैच में नहीं खेलेंगे. सैनी को भारत ए टीम में चुना गया है जबकि पता चला है कि इशांत केवल दिल्ली में होने वाले मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.