×

यश धुल का 'धमाल', दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक जड़कर खास क्लब में हुए शामिल

फर्स्ट क्लास के डेब्यू मुकाबले में दो शतक लगाने वाले यश धुल ने दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक जड़ दिया. सात पारियों में अब तक वह चार शतक जड़ चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 10, 2022 7:28 PM IST

भारत को अंडर-19 विश्व कप का खिताब जिताने वाले यश धुल बल्लेबाजी में लगातार धमाल मचा रहे हैं. दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की तरफ से खेलते हुये यश धुल ने अपने डेब्यू मैच में 193 रन की पारी खेली है. इससे पहले वह रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच की दोनों पारी में शतक लगाया था. इसके अलावा वह रणजी मैच में दोहरा शतक जड़ चुके हैं. रणजी और दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक जड़कर यश धुल खास क्लब में शामिल हो गये हैं. धुल के अलावा सचिन तेंदुलकर और पृथ्वी शॉ की एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने रणजी और दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक जड़ा है.

यश धुल ने ईस्ट जोन के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 243 गेंद में 193 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 28 चौके और दो छक्के लगाये. उनकी इस पारी की बदौलत नॉर्थ जोन ने ईस्ट जोन के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल की है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नॉर्थ जोन ने तीन विकेट पर 433 रन बना लिये हैं. नॉर्थ जोन ने ईस्ट जोन पर 36 रन की बढ़त हासिल कर ली है. कप्तान मनदीप सिंह 34 रन और हिमांशु राणा 62 रन बनाकर अभी क्रीज पर मौजूद हैं.

19 साल के यश धुल अपने छोटे से करियर में अब तक तीन शतक और एक दोहरा शतक जड़ चुके हैं. सात पारियों में उनके नाम चार शतक हैं. यश धुल की कप्तानी में ही भारत ने इसी साल अंडर-19 विश्व कप का खिताब भी जीता था.

TRENDING NOW