×

Photos: यशस्वी जायसवाल का झन्नाटेदार शॉट, स्टेडियम से बाहर गई गेंद

पर्थ के पुराने टेस्ट वेन्यू वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA)पर भारतीय टीम प्रैक्टिस कर रही है. टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 12, 2024 10:52 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. पर्थ के पुराने टेस्ट वेन्यू वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA)पर भारतीय टीम प्रैक्टिस कर रही है. टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. नेट सेशन के दौरान यशस्वी जायसवाल का एक शॉट स्टेडियम के बाहर गिरा, जिसकी तस्वीर सामने आई है.

ट्रिस्टन नाम के एक जर्नलिस्ट ने इसे लेकर ट्वीट किया है, उन्होंने रोड पर पड़ी एक गेंद की फोटो को शेयर करते हुए लिखा, यशस्वी जायसवाल ने बल्ला तेज से चलाया और गेंद नेट्स के ऊपर से आकर एडजेसेंट रोड पर गिरी, शुक्र है कि कोई कार या पैदल चलने वाला नहीं था, नजदीकी स्कूल भी कुछ देर पहले खत्म हुआ था.

यशस्वी जायसवाल पर होगी नजरें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर नजरें होगीं. जायसवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की छह पारियों में एक अर्धशतक लगाया था. ऑस्ट्रेलिया में जायसवाल को टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलानी होगी. जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए हैं.

TRENDING NOW

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चाहिए 4-0 की जीत

टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनानी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-0 से जीतना होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 0-3 से मिली हार ने भारत की राह मुश्किल कर दी है. ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान होना है.