×

वह ऑस्ट्रेलिया में भी अच्छा खेलेगा अगर... बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले यशस्वी को ब्रायन लारा ने दी जरूरी सलाह

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ऑस्ट्रेलिया की पिचें अलग होंगी लेकिन अगर आपके भीतर इस तरह की क्षमता है तो आप हर हालात में अच्छा खेल सकते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 8, 2024 8:24 PM IST

मुंबई. भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को किन्हीं भी हालात में खेलने के लिये सक्षम बताते हुए वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने मंगलवार को कहा कि उन्हें आगामी आस्ट्रेलिया दौरे पर मानसिक तौर पर कुछ सामंजस्य करने होंगे.

जायसवाल ने आठ टेस्ट मैचों में 66. 35 की औसत से 929 रन बनाये हैं जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं.

लारा ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लांच के मौके पर मीडिया से कहा, उसमें किन्हीं भी हालात में खेलने की क्षमता है, मैने उसे वेस्टइंडीज में देखा है. ऑस्ट्रेलिया की पिचें अलग होंगी लेकिन अगर आपके भीतर इस तरह की क्षमता है तो आप हर हालात में अच्छा खेल सकते हैं, मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा खेलेगा.

‘जायसवाल को कुछ मानसिक सामंजस्य करने होंगे’

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कामयाब होने के लिये जायसवाल को कुछ मानसिक सामंजस्य करने होंगे. लारा ने कहा, सामंजस्य यही है कि आपको खुद पर यह भरोसा रखना होगा कि आप हर हालात में अच्छा खेल सकते हैं, वैसे भारत में अब हालात बदल गए हैं , आईपीएल में इतने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आ रहे हैं, आपके खिलाड़ियों के पास अलग तरह की स्पर्धा है जो अच्छी बात है, इसलिये मुझे नहीं लगता कि तकनीकी तौर पर बहुत कुछ करने की जरूरत है.

‘टीम इंडिया जीतने में सक्षम’

उन्होंने कहा, बस घर से दूर जाकर खेलना और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना अलग बात है, लेकिन मेरा मानना है कि भारतीय टीम जीतने में सक्षम है. लारा ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्षाबाधित कानपुर टेस्ट में आक्रामक खेलकर जीतने के भारतीय टीम के रवैये की तारीफ करते हुए कहा, भारत ने अपने लिये मौका बनाया, मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि खेल के लिये ज्यादा समय नहीं मिला लेकिन उसके बावजूद भारत ने इस तरह की बल्लेबाजी करके बांग्लादेश पर दबाव बनाया.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा