×

इतनी बिगड़ी थी बात, यशस्वी जायसवाल ने मारी थी रहाणे के किट-बैग को लात: रिपोर्ट

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब मुंबई नहीं गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे. और इसके पीछे की वजह टीम के रेड बॉल कप्तान अजिंक्य रहाणे से उनके रिश्तों में तल्खी को बताया जाता है. और यह तल्खी बहुत पुरानी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 4, 2025 11:00 AM IST

नई दिल्ली: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और मुंबई की घरेलू टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के रिश्तों में तल्खी की खबरें बीते कुछ साल से सुर्खियों में हैं. और कहा जा रहा है कि यही वजह है बाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज अब मुंबई को छोड़कर गोवा के लिए खेलने जा रहा है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट कहती है कि ये रिश्ते इतने खराब हो गए थे कि साल 2025 में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान जायसवाल ने कथित रूप से रहाणे के किट-बैग को लात मारी थी. खबर में कहा गया है कि जायसवाल को लगता था कि इस मैच में मुंबई की हार के लिए उन्हें गलत तरीके से निशाने पर लिया जा रहा है.

इस मैच में जायसवाल ने चार और 26 रन बनाए थे. और मुंबई की टीम 120 और 290 रन पर सिमट गई थी. जम्मू-कश्मीर की टीम ने मुंबई को पांच विकेट से हराकर सनसनी फैला दी थी. इस रिपोर्ट में कहा गया कि रहाणे और कोच ओंकार साल्वी ने मैच के बाद जायसवाल की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे. और इसी से यह ओपनर काफी नाराज हो गया था. इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि मुंबई के चीफ सिलेक्टर संजीव पाटिल ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हार के बाद जायसवाल को ऐसा लगा जैसे कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.

पाटिल ने कहा था, ‘मुझे अब भी जम्मू-कश्मीर से हार का बुरा लग रहा है, जो मुझे लगता है कि सबसे खराब थी. भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जगह देने के लिए हमें कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बाहर करना पड़ा. मुंबई को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो प्रदर्शन कर सकें और टीम को मैच जितवा सकें. यह इस मैच में नजर नहीं आ रहा था. भारतीय खिलाड़ियों को यह समझना होगा कि यह सिर्फ मैच के लिए उपलब्ध होना भर नहीं है. मुंबई का कल्चर है कि जब भी आप मुंबई के लिए खेल रहे हों तो अपना 100 पर्सेंट दें.’

हालांकि, यह रिपोर्ट कहती है कि इस बात ने रहाणे और जायसवाल के बीच रिश्तों को पूरी तरह खत्म कर दिया. माना जाता है कि दोनों के बीच रिश्तों में तल्खी की शुरुआत 2022 में हुई. तब दलीप ट्रॉफी के एक मैच में रहाणे ने जायसवाल को विपक्षी टीम के खिलाड़ी रवि तेजा को स्लेज करने पर जायसवाल को मैदान से बाहर जाने को कहा था.

इसके अलावा जायसवाल ने तब भी खुद को निशाने पर माना था जब मुंबई टीम प्रबंधन ने दो साल पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके शॉट सिलेक्शन पर सवाल उठाए थे.

TRENDING NOW

गोवा जाने के सवाल पर जायवसाल ने कहा था, ‘गोवा ने नए मौके दिए हैं. और उन्होंने मुझे कप्तानी की भूमिका ऑफर की है. मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा करना है. और जब भी राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल रहा होऊं तो मैं गोवा के लिए खेलूंगा और उन्हें टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा. यह मौका मुझे मिला और मैंने इसे लिया. यह मेरे लिए बहुत मुश्किल फैसला था. मैं आज जहां भी हूं, मुंबई की वजह से हूं. मैं जो भी हूं इस शहर ने मुझे बनाया, और मेरा जीवन बनाया. मैं एमसीए का कर्जदार रहूंगा.’