×

IPL 2023, RR vs DC: यशस्वी जासयवाल ने की बच्चों जैसी भूल, डेविड वॉर्नर को मिली दोबारा बैटिंग!

डेविड वॉर्नर का शॉट हवा में हवा और यशस्वी जायसवाल ने कैच भी लपक लिया. न तो गेंदबाज का पैर क्रीज से आगे था और न ही गेंद कमर से ऊपर फुल टॉस थी. पर जायसवाल ने ऐसी गलती की जिसकी वजह से बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 8, 2023 7:34 PM IST

गुवाहाटी:  टी20 क्रिकेट की रफ्तार बहुत तेज होती है. यही रफ्तार इसकी खासियत है. और इसके रोमांच की वजह. इस रफ्तार और रोमांच के साथ-साथ जरूरी है कि खिलाड़ी हमेशा अपना 100 फीसदी ध्यान मैदान पर रखें. जरा सी गलती भी कई बार भारी पड़ सकती है. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 11वें मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. गुवाहाटी के बारसापारा मैदान पर राजस्थान के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने कुछ ऐसी गलती की जिसे ‘बचकाना’ ही कहा जाएगा.

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली की टीम को 200 रन का लक्ष्य दिया था. 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दिल्ली का स्कोर 6 विकेट पर 129 रन था. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर हालांकि हाफ सेंचुरी लगा चुके थे लेकिन इसमें रफ्तार नहीं थी. रन बनाने का दबाव बहुत ज्यादा था और वॉर्नर यही नहीं कर पा रहे थे. इसी रनगति को बढ़ाने के चक्कर में वॉर्नर ने रॉयल्स ने इम्पैक्ट प्लेयर मुर्गन अश्विन की गेंद पर कवर्स के ऊपर से शॉट खेलना चाहा. लेकिन यहां जायसवाल ने उनका कैच लपक लिया.

यह एक गुगली थी. वॉर्नर की टाइमिंग खराब रही. और गेंद सीधा फील्डर के हाथों में गई. लेकिन यहां जासयवाल एक गलती कर गए. गेंद फेंके जाते समय जायसवाल 30 गज के घेरे के बाहर थे. यानी 30 गज के घेरे के बाहर जितने फील्डर होने चाहिए उससे एक ज्यादा हो गया था. अंपायर ने यह चेक किया और नो-बॉल करार दी. वॉर्नर दोबारा बल्लेबाजी करने लग गए. हालांकि जायसवाल और राजस्थान की किस्मत अच्छी रही कि यह गलती बहुत भारी नहीं पड़ी. और वॉर्नर 55 गेंद पर 65 रन बनाकर आउट हो गए. दिल्ली की टीम भी 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. राजस्थान की टीम ने मैच 57 रन से जीता. दिल्ली की यह तीन मैचों में तीसरी हार है. वहीं राजस्थान की इतने ही मैचों में दूसरी जीत.

क्या है नियम

गौरतलब है कि पावरप्ले यानी पारी के पहले छह ओवरों में सिर्फ दो फील्डर 30 गज के घेरे के बाहर हो सकते हैं और उसके बाद पांच फील्डर ही बाहर रह सकते हैं. अगर इससे ज्यादा फील्डर किसी मौके पर बाहर होते हैं तो वह नो-बॉल होती है.

TRENDING NOW

पेनल्टी का भी नियम

आईसीसी ने बीते साल एक नियम बनाया था कि अगर 90 मिनट के भीतर गेंदबाजी करने वाली टीम का 20वां ओवर शुरू नहीं होता है तो उसे बचे हुए ओवरों में 30 गज के घेरे के भीतर एक अतिरिक्त फील्डर रखना होगा. इस दौरान इंजरी टाइम और अन्य रुकावटों में इस्तेमाल हुए वक्त को भी रिकॉर्ड में रखा जाएगा. यह नियम टीमों को वक्त का पाबंद बनाने के लिए लाया गया था.