×

IND VS ZIM: जायसवाल-गिल की विस्फोटक पारी, भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का पांचवां मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 13, 2024 8:13 PM IST

हरारे. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की धमाकेदार पारी से भारत ने जिम्बाब्वे को चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. पांच मैचों की सीरीज में भारत को 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का पांचवां मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा.

जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा था, भारत ने 15.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. यशस्वी जायसवाल 53 गेंद में 93 रन (13 चौके, दो छक्के) और शुभमन गिल 39 गेंद में 58 रन (06 चौके, दो छक्के) बनाकर नाबाद रहे. यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

भारत ने इस तरह जिम्बाब्वे पर दूसरी बार 10 विकेट के अंतर से जीत हासिल की, 2016 में हरारे में ही भारत ने मेजबान टीम को 10 विकेट से हराया था. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करते हुए कामचलाऊ गेंदबाज शिवम दूबे और अभिषेक शर्मा के शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे को सात विकेट पर 152 रन पर रोक दिया. फिर जायसवाल और गिल की मदद से उछाल भरी पिच पर यह लक्ष्य महज 15.2 ओवर में 156 रन बनाकर हासिल कर लिया.

यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार पारी

टी20 विश्व कप में जायसवाल को खेलने का मौका नहीं मिला था, उन्होंने 53 गेंद की नाबाद पारी में विकेट के चारों ओर शॉट लगाए. उनकी पारी में 13 चौके और दो छक्के जड़े थे. गिल ने संयम से खेलते हुए जायसवाल को ताबड़तोड़ रन जुटाने दिये तथा 39 गेंद की नाबाद पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के जमाए. जायसवाल का जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा पर बैक-ड्राइव शॉट दर्शनीय था और रिचर्ड नगारवा की गेंद पर छक्का भी उतना ही आकर्षक था।

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाजों की खामियों का पूरा फायदा उठाते हुए जायसवाल ने नौ चौकों से अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि तब शुभमन 15 रन पर ही थे. जिम्बाब्वे के कप्तान रजा के पास इन दोनों के चौकों छक्कों को रोकने का कोई विकल्प नहीं था, बस सवाल था कि जायसवाल अपना शतक पूरा कर पायेंगे या नहीं, या फिर गिल अपना अर्धशतक बनायेंगे. गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया, इससे जायसवाल के पास शतक पूरा करने के लिए रन नहीं बचे. लेकिन उन्होंने शानदार पुल-शॉट के साथ मैच खत्म किया.

इससे पहले भारत के पांचवें गेंदबाज अभिषेक (तीन ओवर में 20 रन देकर एक विकेट) और छठे विकल्प दूबे (दो ओवर में 11 रन देकर एक विकेट) ने अच्छे गेंदबाजी प्रयास से जिम्बाब्वे को दबाव में रखा. इन्होंने खतरनाक दिख रही वेस्ले माधेवेरे (24 गेंद में 25 रन) और टाडीवानाशे मारूमनी (31 गेंद में 32 रन) की सलामी जोड़ी को आउट करके मध्य ओवरों में लगाम कसी.

कप्तान रजा ने हालांकि अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाकर जिम्बाब्वे को 150 से अधिक रन के स्कोर तक पहुंचाया. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंद में 46 रन की पारी खेली

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को छोड़कर सभी भारतीय गेंदबाजों को विकेट मिले.

पदार्पण करने वाले मध्यम गति के गेंदबाज तुषार देशपांडे (तीन ओवर में 30 रन देकर एक विकेट) का पहला स्पैल काफी अधिक फुल लेंथ वाली गेंद या बहुत शॉर्ट गेंद लेंथ वाला रहा। इससे दोनों सलामी बल्लेबाज माधेवेरे और मारूमनी आसानी से बाउंड्री बनाने में सफल रहे, पर देशपांडे के लिए अच्छा रहा कि वह रजा का विकेट लेने में सफल रहे.

TRENDING NOW

जिम्बाब्वे के ओपनर्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

पहले तीन मैच में जिम्बाब्वे के लिए पहले विकेट की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी नौ रन की थी लेकिन माधेवेर और मारूमनी ने 63 रन की साझेदारी निभायी, हालांकि यह इतनी तेज नहीं थी. बायें हाथ के स्पिनर अभिषेक ने पहले विकेट की साझेदारी तोड़ी। उनकी गेंद पर मारूमनी पुल शॉट को टाइम नहीं कर सके और रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट हुए. दूबे ने फिर माधेवेरे को आउट किया। उनका कैच भी रिंकू ने ही लपका. दूसरे मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले ब्रायन बेनेट (14 गेंद में नो रन) को वाशिंगटन ने अपना शिकार बनाया। दूबे और अभिषेक ने ‘विकेट टू विकेट’ गेंदबाजी करते हुए स्कोर गति पर लगाम कसी