×

यशस्वी जायसवाल नॉट आउट था... टीवी अंपायर पर फूटा बीसीसीआई उपाध्यक्ष का गुस्सा

मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने जायसवाल को आउट नहीं दिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस का सहारा लिया और तीसरे अंपायर शरफुद्दौला ने भारतीय बल्लेबाज को आउट दिया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 30, 2024 10:34 PM IST

Rajeev Shukla on Yashasvi Jaiswal out decision: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के अंतिम दिन सोमवार को यशस्वी जायसवाल के विवादास्पद हालात में आउट देने के लिए तीसरे अंपायर सैकत शरफुद्दौला को निशाना बनाया.

जायसवाल जब 84 रन बनाकर खेल रहे थे तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की लेग साइड से बाहर जाती गेंद पर हुक शॉट खेलने का प्रयास किया और इसके बाद मेजबान टीम ने कैच की अपील की जबकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को लपका.

मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने जायसवाल को आउट नहीं दिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस का सहारा लिया और तीसरे अंपायर शरफुद्दौला ने भारतीय बल्लेबाज को आउट दिया जबकि ‘स्निकोमीटर’ पर कोई गतिविधि दर्ज नहीं की गई. शरफुद्दौला ने गेंद के ‘डिफ्लेक्ट’ (दिशा में मामूली बदलाव) होने के आधार पर अपना फैसला दिया.

शुक्ला ने ट्वीट किया, यशस्वी जायसवाल साफ तौर पर नॉट आउट था, तीसरे अंपायर को तकनीकी से मिल रहे सुझाव पर गौर करना चाहिए था, मैदानी अंपायर के फैसले को बदलने के लिए तीसरे अंपायर के पास ठोस कारण होने चाहिए.

सुनील गावस्कर भी टीवी अंपायर पर भड़के

बांग्लादेश के तीसरे अंपायर शरफुद्दौला को इसके बाद आलोचना का सामना करना पड़ा. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी शरफुद्दौला की उनके विवादास्पद फैसले के लिए आलोचना की जिससे मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया की ओर मुड़ गया. जायसवाल के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट के अंतिम सत्र में भारत के बाकी बचे विकेट भी हासिल करके 184 रन की जीत के साथ पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली।

इससे पहले कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने तीसरे अंपायर के फैसले की आलोचना की.

गावस्कर ने मेजबान प्रसारक से कहा, ‘‘गेंद की दिशा में मामूली बदलाव ‘दृष्टि भ्रम’ हो सकता है। आपने तकनीक क्यों रखी है? अगर तकनीक है, तो उसका उपयोग करना चाहिए, आप जो देखते हैं उसके आधार पर निर्णय नहीं ले सकते और तकनीक को नजरअंदाज नहीं कर सकते.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा