×

यॉर्कशायर के लिए टी20 ब्लास्ट खेलेंगे लोकी फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन आईपीएल का 14वां सीजन खेलने के बाद यॉर्कशायर के लिए टी20 ब्लास्ट खेलेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 4, 2021 5:20 PM IST

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन ने 2021 के टी20 ब्लास्ट सीजन के लिए काउंटी क्लब यॉर्कशायर के साथ करार किया है। फर्ग्यूसन हालांकि अभी चोटिल हैं और बीते साल नवंबर के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।

यॉर्कशायर काउंटी क्लब ने अपने बयान में कहा है कि अगर इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा नहीं रही तो वो टी20 ब्लास्ट में खेलेंगे। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में माने जाने वाले फर्ग्यूसन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को सेवाएं देने के बाद यॉर्कशायर से जुड़ेंगे।

फर्ग्यूसन इससे पहले टी20 ब्लास्ट के 2018 सीजन में डर्बीशायर के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे। फर्ग्यूसन ने कहा है कि वो आगामी टी20 ब्लास्टर के लिए यॉर्कशायर से करार करके खुश हैं।

एशेज सीरीज से ऑस्ट्रेलिया टीम में कमबैक करना चाहते हैं जेम्स पैटिनसन

TRENDING NOW

फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट और 37 वनडे तथा 11 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में फर्ग्यूसन ने 69 और टी20 में 21 विकेट लिए हैं। आईपीएल में उन्होंने 14 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।