×

Younis Khan ने साफ किया, हसन अली के चलते नहीं दिया बैटिंग कोच से इस्तीफा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने हाल ही में बैटिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया, जबकि टीम को जल्दी ही इंग्लैंड रवाना होना है.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Last Published on - June 30, 2021 11:31 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में खिलाड़ियों और कोच हमेशा ही किसी न किसी विवाद में घिरे रहते हैं. ताजा मामला पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और यूनिस खान (Younis Khan) का बैटिंग कोच के पद से इस्तीफा है. यूनिस के इस्तीफे के बाद मीडिया में ऐसी भी खबरें आई थीं कि उनका टीम के तेज गेंदबाज हसन अली से हुआ झगड़ा इसकी वजह था. लेकिन यूनिस ने साफ कर दिया है कि उन्होंने नेशनल टीम से बल्लेबाजी कोच का पद हसन के चलते नहीं छोड़ा है.

यूनिस ने हालांकि अनुबंध से जुड़ी बाध्यताओं का हवाला देकर अपने फैसले के असल कारणों के बारे में खुलासा करने से भी इनकार कर दिया. यूनिस ने कुछ दिन पहले इस्तीफा दे दिया था लेकिन ना तो उन्होंने और ना ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसके संदर्भ में कोई स्पष्टीकरण दिया. बाद में मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि ट्रेनिंग सत्र के बाद ‘आइस बाथ’ को लेकर अली के साथ बहस के बाद हुई घुटनाओं के कारण यूनिस ने ऐसा किया.

यूनिस ने ‘जंग’ समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मैं साफ कर देना चाहता हूं कि बल्लेबाजी कोच का पद छोड़ने के मेरे फैसले के पीछे का कारण हसन अली के साथ हुई घटना नहीं है. इस पूरे प्रकरण को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया.’

उन्होंने कहा, ‘हां, ट्रेनर यासिर मलिक ने मुझे हसन अली से बात करने और उन्हें यह समझाने के लिए कहा था कि उन्हें आइस बाथ लेना चाहिए. इसके बाद बहस हुई लेकिन हसन ने बाद में माफी मांग ली और यह मामला खत्म हो गया.’

यूनिस ने कहा कि उनके इस्तीफा देने का कारण कुछ और था लेकिन वह पीसीबी के साथ अनुबंध से बंधे हुए हैं, जो उन्हें छह महीने तक इस मामले में बोलने की स्वीकृति नहीं देता.

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट और पीसीबी के हित में मैंने अब तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है और हमारी टीम इंग्लैंड का दौरा भी कर रही है.’ यूनिस ने कहा कि पीसीबी में कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्होंने चीजों को लीक करके उनका भरोसा तोड़ा और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया.

TRENDING NOW

(इनपुट: भाषा)