×

IND vs ENG: अगर वह इसी तरह आउट होते रहे… संजू सैमसन के लिए अश्विन की टेंशन, सूर्या को भी दी सलाह

Sanju Samson out on Short Balls: रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि अगर संजू सैमसन इसी तरह आउट होते रहे तो उनका दिमाग उनके साथ खेल खेलना शुरू कर देगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 4, 2025 2:32 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टी20 के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन की खराब फॉर्म (Sanju Samson Batting Form) पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अगर सैमसन को इस मौजूदा मुश्किल हालात से बाहर निकलने का कोई रास्तान नहीं मिला तो उनके दिमाग पर नकारात्मक पक्ष हावी हो जाएगा. और फिर उनका दिमाग ही उनके साथ चालें चलने लग जाएगा.

सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में लगातार शॉर्ट पिच और तेज रफ्तार गेंदों के सामने संघर्ष करते हुए दिखे. पांच मैचों की सीरीज में वह सिर्फ 51 रन ही बना सके. 30 वर्षीय सैमसन के दाहिने हाथ की उंगली में चोट लग गई है. और इस वजह से वह एक महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे.

ऐसे ही आउट होते रहे तो…

अश्विन ने कहा, ‘अगर एक बल्लेबाज के तौर पर संजू इसी तरह आउट होते रहे तो उनका दिमाग ही उनके साथ चालें चलना शुरू कर देगा.’

उन्होंने कहा, ‘आपका दिमाग आपको यह सोचने के लिए मजबूर कर देगा कि गेंदबाज एक खास तरीके से बॉलिंग कर रहा है. और मैं भी इसी तरह आउट हो रहा हूं. क्या गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहा है या क्या मुझमें कोई कमी है? क्या मैं इससे तालमेल बैठा पाऊंगा? एक बार जब मन में इतने सारे सवाल उठने लग जाते हैं तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं.’

सूर्या पर भी चिंतित हैं अश्विन

अश्विन ने वन डे टीम से बाहर चल रहे टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म पर भी चिंता व्यक्ति की. इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने सूर्या को अपना नजरिया बदलने की सलाह दी. सूर्यकुमार इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच में केवल 28 रन ही बना सके.

अश्विन ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि यह एक या दो मैचों में ऐसा हो रहा है, लेकिन यह काफी आश्चर्यजनक है.’

उन्होंने कहा, ‘आपको खुलकर खेलना चाहिए लेकिन जब आपको पता होगा कि आप पर एक निश्चित तरीके से आक्रमण किया जा रहा है तो इस तरह की गेंदों को खेलने के लिए आपका एक अलग नजरिया होना चाहिए या बस उससे बचना चाहिए. आपको गेंदबाज को आपके मजबूत पक्ष के अनुसार गेंदबाजी करने के लिए मजबूर करना चाहिए.’

अनुभवी हैं सूर्यकुमार यादव

अश्विन ने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव बेहद अनुभवी खिलाड़ी है. वह बेहद क्षमतावान खिलाड़ी है और कोई भी कह सकता है कि वह भारतीय बल्लेबाजी में बदलाव लेकर आए और उन्होंने एक रास्ता दिखाया. लेकिन अब समय आ गया है कि वह कुछ समय निकालें और अपना दृष्टिकोण बदलें.’

अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार संघर्ष करने वाले सैमसन को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जिससे कि उनके अवचेतन मन में किसी तरह का संदेह अपनी पैठ नहीं बना सके. उन्होंने इस संदर्भ में हाल में बीसीसीआई पुरस्कार समारोह के दौरान सचिन तेंदुलकर की सलाह का जिक्र किया.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर ने भी BCCI पुरस्कार समारोह के दौरान कहा था कि अपने अवचेतन मन में किसी तरह के संदेह को पैठ नहीं बनाने दें क्योंकि ऐसा होने पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा.’