×

माराडोना और मैकेनरो के जैसे हैं युवराज: कपिल देव

दिग्गज ऑलराउंडर ने युवराज की तारीफ करते हुए फुटबॉल दिग्गज माराडोना से युवराज की तुलना की

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - December 24, 2015 11:18 AM IST

कपिल देव ने युवराज की तारीफ करते हुए उनकी तुलना माराडोना से की © Getty Images
कपिल देव ने युवराज की तारीफ करते हुए उनकी तुलना माराडोना से की © Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम को पहला विश्व कप दिलाने वाले दिग्ग्ज ऑलराउंडर कपिल देव ने बुधवार को युवराज सिंह की टीम में वापसी पर खुशी जताते हुए उनकी तुलना टेनिस दिग्गज जॉन मैकेनरो और महान अर्जेटीनी फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना से की। कपिल ने कहा कि युवराज मौजूदा क्रिकेट जगत में भारत के सबसे रोमांचक खिलाड़ी हैं। उनमें मैकेनरो और माराडोना की छवि नजर आती है। उनमें ऐसी कुछ बात है जिससे लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं, चाहे वह बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी। उन्होंने युवराज की तारीफ करते हुए कहा उनमें भारत को जीत दिलाने की क्षमता है लेकिन सवाल इस बात का है कि उन्हें अपने ऊपर विश्वास है या नहीं। उनके पास अनुभव है और अगर वह पूरी तरह स्वस्थ रहते हैं तो टीम की मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं। ALSO READ: जब मैकुलम ने पकड़ा आश्चर्यचकित कर देने वाला कैच

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल 12 से 31 जनवरी के बीच आस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां भारतीय टीम पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलेगी। अगले साल भारत में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए युवराज को आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 टीम में वापस बुलाया गया है। ALSO READ: गांगुली ने भारत को ऑस्ट्रेलिया में जीतना सिखाया

TRENDING NOW

हरफनमौला युवराज सिंह के अलावा लंबे समय से चोटों के कारण टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद समी और आशीष नेहरा वापसी करने में सफल रहे हैं। युवराज और नेहरा टी-20 सीरीज के लिए जबकि समी दोनों प्रारूपों के लिए चुने गए। अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना को एकदिवसीय टीम में जगह नहीं मिली है। युवराज सिंह के टीम में आने से पूर्व क्रिकेटरों ने खुशी जतायी है। ALSO READ: रैना के पास कमियों से उबरने का अच्छा मौका: लक्ष्मण