×

दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच में सस्ते में आउट हुए युवराज सिंह

युवराज सिंह 4 रन बनाकर आउट हुए

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - August 23, 2016 5:12 PM IST

युवराज सिंह © Getty Images
युवराज सिंह © Getty Images

ग्रेटर नोएडा में आज से शुरू हुई दिलिप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया ग्रीन और इंडिया रेड आमने सामने हैं। चार दिनों के इस मैच के पहले दिन इंडिया रेड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और संदीप शर्मा ने पारी के छठवें ओवर में ही श्रिकर भरत(3) को उथप्पा के हाथों झिलवाते हुए अपनी टीम को पहली सफलता दिलवाई। इससे पहले की पारी संभल पाती संदीप शर्मा ने पारी के 13वें ओवर में सुदिप चटर्जी के रूप में 33 रनों के कुल योग पर दूसरा झटका इंडिया रेड को दिया। चटर्जी ने कुल 5 रन बनाए। इंडिया ग्रीन बनाम इंडिया रेड लाइव अपडेट पढ़ने के लिए क्लिक करें…

इसके बाद तीसरे नंबर पर युवराज सिंह बल्लेबाजी करने के लिए आए। युवराज ने आते ही कवर्स पर एक खूबसूरत चौका जड़ा और वह काफी आत्मविश्वास में नजर आ रहे थे। लेकिन इसी बीच वह एक खराब शॉट खेल बैठे और अंकित राजपूत की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। युवराज ने कुल 9 गेंदों में 4 रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए गुरकीरत सिंह मान भी कुछ खास नहीं कर सके और राजपूत की ही गेंद पर शून्य रन बनाकर चलते बने। मान शून्य पर आउट हुए।

TRENDING NOW

उनके बाद बल्लेबाजी करने के लिए अरुन कार्ति आए और उन्होंने 1 रन ही बनाया था कि प्रज्ञान ओझा ने श्रेयस गोपाल के हाथों झिलवाते हुए उन्हें भी चलता किया। इस तरह रेड टीम ने 49 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। उनके बाद बल्लेबाजी करने अक्षय वाखरे खेलने आए। वाखरे ने 7 रन बनाए और वह अशोक डिंडा का शिकार हुए। खबर लिखे जाने तक इंडिया रेड 30 ओवरों में 79/6 का स्कोर बना लिया है। अभी क्रीज पर अभिनव मुकंद (51) और कुलदीप यादव(3) खेल रहे हैं। अभी तक संदीप शर्मा और अंकित राजपूत 2-2 विकेट ले चुके हैं। वहीं प्रज्ञान ओझा व अशोक डिंडा को एक- एक विकेट मिला है।