×

पोग्बा की वजह से फीफा विश्‍व कप में फ्रांस का समर्थन कर रहे हैं युवराज सिंह

हाल में संपन्‍न आईपीएल-11 में युवराज सिंह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 21, 2018 7:07 PM IST

विश्व कप फुटबॉल का खुमार भारतीय क्रिकेटरों के भी सिर चढकर बोल रहा है और चैम्पियन क्रिकेटर युवराज सिंह फीफा विश्व कप में अपनी पसंदीदा टीम ब्राजील की बजाय फ्रांस का समर्थन कर रहे हैं।इसकी वजह है मैनचेस्टर युनाइटेड के उनके पसंदीदा खिलाड़ी पॉल पोग्बा जो फ्रांस के लिए खेलते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/jason-holder-eyes-win-in-historic-day-night-test-721605″][/link-to-post]

युवराज ने यूट्यूब चैनल स्पोर्टस्क्रीनइंडिया से कहा,‘पिछले कुछ विश्व कप में मैं ब्राजील के साथ था लेकिन इस साल फ्रांस का समर्थन कर रहा हूं। इसका कारण हैं पॉल पोग्बा जो मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी हैं।’

फुटबॉल के शौकीन युवराज अक्सर मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रीमियर लीग मैच देखने ओल्ड ट्रैफर्ड जाते रहते हैं। भारतीय टीम अभ्यास के दौरान भी फुटबॉल खेलती है। युवराज ने अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के फुटबाल कौशल पर भी टिप्पणी की ।

भारत की विश्व कप 2011 जीत के नायक ने कहा ,‘विराट बहुत फिट है और तेजी से दौड़ सकता है लेकिन वह गोल नहीं कर सकता। उसके पास कौशल है लेकिन फिनिशिंग नहीं है। उसे इस पर काम करना होगा।’

उन्होंने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या फुटबॉल के लिए नहीं बने हैं। उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह को फुटबॉल नहीं खेलना चाहिए। हार्दिक भी खराब फुटबॉलर है। उसे अपने खेल में सुधार करना होगा।’

TRENDING NOW

यह पूछने पर कि उनकी नजर में अच्छा फुटबॉलर कौन है,  युवराज ने कहा,‘ माही ( धोनी) बेहतरीन फुटबॉलर हैं ।’