×

पृथ्वी शॉ, जायसवाल, रहाणे, अय्यर, सरफराज सब हुए फेल, युवराज सिंह ने गेंदबाजी में बरपाया कहर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में रेलवे के गेंदबाज युवराज सिंह का जलवा देखने को मिला, युवराज सिंह ने इस मैच में चार विकेट हासिल किए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - October 20, 2022 4:41 PM IST

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. स्टार खिलाड़ियों की सजी मुंबई की टीम ने इस सीजन में अब तक विरोधी टीमों को लगातार मात दी है, मगर शुक्रवार को रेलवे के खिलाफ मैच में मुंबई की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. रेलवे ने मुंबई को चार विकेट से शिकस्त दी. कप्तान अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. इस मैच में रेलवे के गेंदबाज युवराज सिंह का जलवा देखने को मिला, युवराज ने इस मैच में चार विकेट हासिल किए.

इस मैच में रेलवे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. युवराज सिंह की घातक गेंदबाजी के आगे मुंबई की टीम 107 रन पर ढेर हो गई. पृथ्वी शॉ ने 10 रन, अजिंक्य रहाणे ने 12 रन, यशस्वी जायसवाल ने 07 रन, श्रेयस अय्यर ने 08 रन और सरफराज खान ने 02 रन की पारी खेली. शिवम दुबे ने नाबाद 29 रन की पारी खेली, तानुश कोटियन ने 28 रन बनाए. युवराज सिंह ने पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे और यशस्वी जायसवाल और तानुश कोटियन का विकेट हासिल किया. वहीं कर्ण शर्मा ने भी इस मैच में तीन विकेट हासिल किए. प्रदीप को दो सफलता मिली. श्रेयस अय्यर का विकेट प्रदीप को जबकि सरफराज का विकेट करण शर्मा को मिला.

TRENDING NOW

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे की टीम ने शिवम चौधरी के 40 रन और मो. सैफ के 32 रन की पारी से लक्ष्य को छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 74 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी के टूटने के बाद रेलवे की टीम ने एक समय 15 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए, मगर विकेटकीपर उपेंद्र यादव ने नाबाद छह और कर्ण शर्मा ने नाबाद 14 रन (09 गेंद) बनाकर रेलवे को जीत दिला दी.