×

अपनी बायोपिक में अक्षय कुमार को देखना चाहते हैं युवराज सिंह

भारतीय टीम से स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह चाहते हैं कि उनकी बायोपिक फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी उनका किरदार निभाएं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 7, 2016 11:00 AM IST

अक्षय कुमार ने हाल ही में एयरलिफ्ट और रुस्तम जैसी सच्ची कहानियों पर आधारित फिल्मों में काम किया है।  © Getty Images
अक्षय कुमार ने हाल ही में एयरलिफ्ट और रुस्तम जैसी सच्ची कहानियों पर आधारित फिल्मों में काम किया है। © Getty Images

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने इसी महीने अपनी मंगेतर हेजल कीच से शादी की है। युवराज ने पहले 30 नवंबर को सिख रीति रिवाजों से शादी की और उसके बाद 2 दिसंबर को गोवा के एक खूबसूरत रिसॉर्ट में हिंदू तरीके से शादी की। इस शादी से काफी लंबे समय के बाद यूवी की जिंदगी में खुशियां आई हैं। साल 2011 विश्व कप यूवी के लिए बेहतरीन था। भारत ने 28 साल बाद विश्व विजेता बनने का सपना पूरा किया और अपने प्रदर्शन की वजह से युवराज मैन ऑफ द सीरीज रहे। लेकिन इसके बाद उन्हें कैंसर की बिमारी हो कई जिसके कारण वह क्रिकेट के मैदान से एक लंबे अर्से के लिए दूर हो गए। ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और नॉरी कांट्रेक्टर की फैन थी तमिलनाडू की सीएम जयललिता

युवराज सिंह की जिंदगी किसी फिल्म की कहानी से भी ज्यादा रोमांचक है। हाल ही में युवराज के दोस्त और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर एमएम धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी नाम की फिल्म बनी जो सुपरहिट रही। इस फिल्म में धोनी का किरदार निभाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने भी काफी वाहवाही बटोरी। साथ ही जल्द ही आप मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की कहानी को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे क्योंकि सचिन की जिंदगी पर भी एक फिल्म बन रही है। इस सबसे बाद जब युवराज से पूछा गया कि वह अपनी जिंदगी पर बनने वाली फिल्म में वह किस अभिनेता को देखना चाहेंगे तो युवराज ने कहा कि वह अक्षय कुमार को अपना किरदार निभाते देखना चाहेंगे क्योंकि वह भी उनकी तरह पंजाबी है। युवराज ने कहा, “यह तो मुझे नहीं पता कि मुझसे कौन मिलता-जुलता है, लेकिन पंजाबी अक्षय कुमार इस मामले में फिट बैठते हैं।” युवराज ने यह बात भी साफ कर दी कि जब तक वह रिटायर नहीं होते उन पर बायोपिक बनाना सही नहीं होगा। ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के रॉकस्टार के 28वें जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

सचिन की फिल्म का ट्रेलर देखें यहां..

TRENDING NOW

इस बारें में यूवी ने कहा, “बायोपिक काफी व्यक्तिगत होती है निश्चित है कि मै चाहूंगा कि मेरी बायोपिक बनें लेकिन खेल से अलग होकर आराम से बैठकर इस बारे में सोचूंगा।” अक्षय के अलावा यूवी ने आशिकी 2 से मशहूर हुए अभिनेता आदित्य रॉय कपूर को भी अपने किरदार के लिए सही बताया है। युवराज चाहे जो भी कहें लेकिन रियल लाइफ हीरो की इस कहानी को फैंस बड़े पर्दे पर सच होते देखना चाहेंगे। युवराज से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्ग्रा भी अपनी बायोपिक के लिए अक्षय कुमार को सबसे सही अभिनेता बता चुकें हैं।