×

युवराज जब चलता है तो वह अहम भूमिका निभाता है: गवास्कर

युवराज को सिक्सर किंग नाम से भी जाना जाता है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 2, 2016 3:50 PM IST

युवराज सिंह © Getty Images
युवराज सिंह © Getty Images

पूर्व भारतीय कप्तान व अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत को आगामी आईसीसी विश्व टी-20 में उसी टीम को बनाये रखना चाहिए जिसने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया। गावस्कर ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा युवराज ने ऑस्ट्रेलिया में विकेट लिए और अंतिम मैच के निर्णायक क्षणों में शानदार बल्लेबाजी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उपहाद्वीप में उन्हें निश्चित तौर पर अंतिम एकादश का हिस्सा होना चाहिए। युवी ने अपनी ताकत नहीं खोई है, भारत को उसके मामले में धैर्य बरतना होगा। युवराज जब चलता है तो वह अहम भूमिका निभाता है। ये भी पढ़ें: ब्रैड हॉज होंगे राजकोट टीम के हेड कोच

गावस्कर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 में क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसे आगामी आईसीसी विश्व टी 20 में भी बरकरार रखना चाहिए। उन्होंने कहा मैं विश्व टी 20 में भी इसी टीम को खेलते हुए देखना चाहूंगा।’’ भारत ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टी 20 में सात विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इससे टीम आईसीसी टी 20 रैंकिंग में भी शीर्ष पर काबिज हो गई है। ये भी पढ़ें: टी-20 विश्व कप समय की बर्बादी है: हैरिस

आपको बता दें कि युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी 20 मैच में कठिन परिस्थितियों में शानदार चौका व छक्का जड़ा था जिसके बदौलत टीम इंडिया अपने आखिरी टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप दिया। युवराज सिंह ने रैना के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

युवराज को सिक्सर किंग नाम से भी जाना जाता है । विश्व कप 2011 में अहम भूमिका निभाने में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। इन्होंने 20-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे।

TRENDING NOW