×

Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे युजवेंद्र चहल, सोशल मीडिया पर हलचल

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे युजवेंद्र चहल, सोशल मीडिया पर हलचल

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 9, 2025 5:59 PM IST

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच को देखने दुबई में हैं. रविवार, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के दौरान चहल स्टैंड में बैठकर मैच देख रहे थे. उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल भी थी. यह लड़की कौन है इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी अटकलें चल रही हैं. चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें काफी समय से चल रही थीं. दोनों ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है लेकिन मीडिया में इस खबर पर करीबियों द्वारा मुहर लग चुकी है कि फरवरी में दोनों के बीच तलाक हो गया है.

और इस बीच चहल मैच के दौरान एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखे गए हैं. लोग इसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. खबर है कि दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में शादी करने वाले चहल और धनश्री ने फरवरी 2025 में तलाक ले लिया है. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर उर्फी जावेद ने कहा कि उन्होंने धनश्री को सपोर्ट किया था और इस वजह से धनश्री ने उन्हें शुक्रिया अदा किया था.

उर्फी ने बताया कि हाल ही में धनश्री वर्मा ने उनसे बात की थी. चहल से तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा को खूब निशाना बनाया गया था. इस दौरान उर्फी ने उन्हें सपोर्ट किया था. उर्फी ने ये भी बताया कि धनश्री अपनी लाइफ के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं.

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक हालिया पॉडकास्ट में उर्फी ने यह भी कहा कि पुरुष खिलाड़ियों की शादी को लेकर कोई विवाद होता है तो आमतौर महिलाओं को दोषी ठहराया जाता है. इस पर उर्फी ने कहा कि इस मामले में वह हमेशा धनश्री के साथ हैं.

TRENDING NOW

इस बीच धनश्री भी लगातार सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ी अपडेट साझा कर रही हैं. वह कई क्रिप्टक पोस्ट भी साझा करती रहती हैं.