×

Yuzvendra Chahal: 'सही कॉम्बिनेशन सबसे जरूरी...', टीम का नियमित हिस्सा नहीं बनने पर बोले युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने कहा कि टीम कॉम्बिनेशन बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट कोई व्यक्तिगत खेल नहीं है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 6, 2023 9:19 AM IST

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को सीमित ओवरों के फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में गिना जाता है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL0 में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. वह भारतीय टीम का भी अहम हिस्सा हैं. लेकिन हालिया कुछ वक्त में चहल प्लेइंग इलेवन का नियमित हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं.

चहल को चिंता नहीं

भारतीय टीम वेस्टइंडीज में टी20 इंटरनैशनल सीरीज (WI vs IND T20I Series) खेल रही है. इसके बाद एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नमेंट होने हैं. लेकिन चहल इस बात को लेकर फ्रिकमंद नहीं हैं कि उन्हें चुना जाएगा या नहीं.

चहल ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 से पहले प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में कहा, ‘फिलहाल मुझे चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना है. मैं एक वक्त पर एक कदम के बारे में सोचता हूं. इस सीरीज के बाद हम कैंप में जाएंगे और फिर टीम का ऐलान होगा. मैं अभी एशिया कप या वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहा हूं.’

टीम कॉम्बिनेशन है सबसे जरूरी

चहल को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. टी20 सीरीज के पहले मैच में उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए थे.

चहल ने कहा, ‘टीम कॉम्बिनेशन हमारी प्राथमिकता है और यह कुछ नया नहीं है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘सातवें नंबर पर हम आम तौर पर रविंद्र जडेजाया या अक्षर पटेल को मौका देते हैं. तीन स्पिनर्स तभी खेल सकते हैं जब विकेट स्पिन के लिए मददगार हो. कुलदीप बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. वह बहुत अच्छी लय में है और इसी वजह से टीम उसे सपॉर्ट कर रही है. मैं नेट्स पर मेहनत करता रहता हूं ताकि जब भी मुझे मौका मिले मैं उसे लपक सकूं.’

क्रिकेट एक टीम स्पोर्ट्स

चहल ने कहा कि टीम का नियमित हिस्सा नहीं होने पर उन्हें चिंता नहीं होती क्योंकि क्रिकेट कोई व्यक्तिगत खेल नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘हम प्रफेशनल क्रिकेटर हैं. मैं दो महीने बाद खेल रहा था. मैंने पिछला मैच आईपीएल में खेला. यह सब तैयारियों की बात है. यह सब तैयारियों की बात है. यह कोई व्यक्तिगत खेल नहीं है. आप यहां अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं. ऐसे भी वक्त रहा है जब खिलाड़ियों को दो सीरीज के लिए बाहर बैठना पड़ा है. तो इसका अर्थ यह नहीं है कि वे टीम का हिस्सा नहीं हैं. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे रोजाना नीली जर्सी पहनने का मौका मिलता है. मैं घर पर नहीं बैठा हूं. मैं टीम के साथ सफर कर रहा हूं. मैं टीम का हिस्सा हूं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं शतरंज खेल चुका हूं. वह व्यक्तिगत खेल है लेकिन क्रिकेट टीम स्पोर्ट्स है. दल के 15 लोगों में से सिर्फ 11 ही खेल सकते हैं. पिछली कुछ सीरीज जिनमें मैं खेल रहा था कुलदीप को मौका नहीं मिल रहा था.’

वेस्टइंडीज की तारीफ

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल में चार रन से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन चहल को उम्मीद है कि भारतीय टीम वापसी करेगी.

TRENDING NOW

टीम इंडिया के इस स्पिनर ने कहा, ‘हमें अभी चार मैच और खेलने हैं. मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज को इस बात का श्रेय मिलना चाहिए कि उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला. कई लोगों को लगता है कि हम वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे हैं तो हमें 5-0 से जीतना चाहिए. ऐसा नहीं है. अहम बात यह है कि मैच के दिन कौन बेहतर प्रदर्शन करता है.’